scorecardresearch
 

'राजा नटवरलाल' की हीरोइन हुमैमा मलिक ने पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम से रिश्ते की बात कबूली

'राजा नटवरलाल' के जरिये बॉलीवुड में दस्तक दे रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैमा मलिक का पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम से अफेयर था. हुमैमा का कहना है कि दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे.

Advertisement
X
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैमा मलिक
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैमा मलिक

'राजा नटवरलाल' के जरिये बॉलीवुड में दस्तक दे रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैमा मलिक का पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम से अफेयर था. हुमैमा का कहना है कि दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे.

अकरम के साथ अपने रिश्ते की बात कबूलने वाली हुमैमा कहती हैं कि उन्हें अकरम से उस वक्त इश्क हो गया था जब वो महज 23 साल की थीं. उस वक्त अकरम 45 साल के थे लेकिन दोनों की उम्र में इतना बड़ा अंतर कभी इश्यू नहीं बना.

बताया जाता है कि 18 साल की उम्र में ही हुमैमा की शादी हो गई थी लेकिन दो साल बाद उनका तलाक हो गया था.

मॉडल से एक्ट्रेस बनीं 25 साल की हुमैमा एक टीवी पर्सनैलिटी के तौर पर पाकिस्तान में बेहद मशहूर हैं. इनका दावा है कि वो पाकिस्तान की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं.

'बोल' फिल्म की अभिनेत्री हुमैमा महज 14 साल की उम्र में ही पाकिस्तान की टॉप मॉडल के तौर पर मशहूर हो गई थी. उन्हें लंदन एश‍ियन फिल्म फेस्ट‍िवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला. हुमैमा के कराची, दुबई और लंदन में मकान हैं. लेकिन ज्यादातर समय वो दुबई में ही अपने पैरेंट्स के साथ रहती हैं.

Advertisement

'राजा नटवरलाल' में हुमैमा के साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 29 अगस्त को रिलीज हो रही है. कुणाल देशमुख निर्देश‍ित इस फिल्म में परेश रावल और के के मेनन भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement