scorecardresearch
 

Apple TV+ का ऐलान, जानें इस नई सर्विस में क्या कुछ होगा खास

दुनियाभर में डिजिटल प्लेटफॉर्म का मार्केट तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. एंटरटेनमेंट लवर्स को ऐपल के सीईओ टिम कुक ने बेहतरीन सौगात दी है. ऐपल टीवी प्लस पर लोग ऑरिजनल कंटेट देख पाएंगे.

Advertisement
X
ऐपल टीवी प्लस
ऐपल टीवी प्लस

दुनियाभर में डिजिटल प्लेटफॉर्म का मार्केट तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. कई सारे स्ट्रीमिंग सर्विसेज जैसे अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, वीवो, हुलु, स्लिंग टीवी, HBO नाउ, ALT बालाजी, वूट, Viu मार्केट में छाए हुए हैं. इन सभी को तगड़ा कॉम्पटिशन देने के लिए अब ऐपल ने भी अपनी खास स्ट्रीमिंग सर्विस (Apple TV Plus) का ऐलान किया है.

दुनियाभर के एंटरटेनमेंट लवर्स को ऐपल के सीईओ टिम कुक ने बेहतरीन सौगात दी है. ऐपल टीवी प्लस पर लोग ऑरिजनल कंटेट देख पाएंगे. पहले से मौजूद अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स को एपल टीवी प्लस कंटेंट के मामले में बड़ी टक्कर देने वाला है. चलिए जानते हैं कैसे ऐपल टीवी प्लस के बारें में.

#1. ऐपल टीवी प्लस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें दर्शकों को ढेरों ऑरिजनल कंटेंट देखने को मिलेंगे. इसके लिए कंपनी ने कई स्टार्स से साझेदारी की है. यानी ऐपल अपने दर्शकों को ढेरों ऑरिजनल कंटेंट पेश करने वाला है.

Advertisement

View this post on Instagram

Mais uma novidade que a Apple apresentou hoje foi seu serviço de assinatura de conteúdos originais. É um serviço “parecido” com o Netflix mas nele só teremos conteúdo produzido pela própria Apple. Quanto você estaria disposto a pagar por esse serviço??? Deixem o valor aí nos comentários!! #apple #appletv+ #macmagazine #news #netflix

A post shared by Breno Masi (@macmasi) on

#2. ऐपल टीवी प्लस एक स्ट्रीमिंग सर्विस ही होगा. जो लगभग नेटफ्लिकस जैसा ही होगा. हालांकि इसमें ऑरिजनल कंटेंट ज्यादा देखने को मिलेंगे. कंपनी ने जानकारी दी है कि ऑरिजनल्स कंटेंट के लिए ज्यादा निवेश किया गया है.

#3. हम जाहिर तौर पर ये मान सकते हैं कि कंपनी दर्शकों की पसंद के हिसाब से कंटेंट प्लान करेगी. ऐपल टीवी प्लस के साथ कई हॉलीवुड सेलेब्स ने पार्टनरशिप की है. लेजेंड्री फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग, ओप्रा विन्फ्री समेत दूसरे नामी स्टार्स ने ऐपल टीवी प्लस के कंटेंट के लिए पार्टनरशिप की है. ऐपल टीवी प्लस पर ओप्रा विन्फ्री का शो भी आएगा.

#4. ऐपल टीवी प्लस एक एड फ्री सर्विस होगी. एपल इस स्ट्रीमिंग सर्विस को 100 देशों में लॉन्च करने का प्लानिंग में है. आपको बता दें इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

#5. ऐपल ने इस इवेंट में ऐपल टीवी प्लस के साथ-साथ इवेंट के दौरान कई और सेवाओं को भी पेश किया. माना जा सकता है कि इस साल कंपनी का ध्यान डिजिटल कंटेंट्स पर ज्यादा रहेगा.  

Advertisement
Advertisement