scorecardresearch
 

Film wrap: रितिक ने छोड़ी फिल्म, वजह है कंगना, BO पर पोस्टर बॉयज से पीछे डैडी

बॉलीवुड में आज भी रहा रितिक और कंगना का बोलबाला. रितिक ने कंगना की वजह से छोड़ी विकास बहल की फिल्म 'सुपर 30'. वहीं बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड पर भी नहीं चला डैडी का जादू, पोस्टर बॉयज की कलेक्शन ने पकड़ी रफ्तार. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
रितिक रोशन, कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल
रितिक रोशन, कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल

बॉलीवुड में आज भी रहा रितिक और कंगना का बोलबाला. रितिक ने कंगना की वजह से छोड़ी विकास बहल की फिल्म 'सुपर 30'. वहीं बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड पर भी नहीं चला डैडी का जादू, पोस्टर बॉयज की कलेक्शन ने पकड़ी रफ्तार. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:

कंगना की वजह से रितिक के हाथ से निकली फिल्म, नहीं करेंगे 'सुपर 30'

रितिक रोशन विकास बहल की 'सुपर 30' से बायोपिक जॉनर में एंट्री करने वाले थे. आमिर खान और सुशांत सिंह राजपूत की तरह रितिक भी बायोपिक फिल्म के हीरो बनना चाहते थे. हाल ही में रितिक गणितज्ञ आनंद कुमार से भी मिले थे, जिससे उनके इस फिल्म को करने की उम्मीद बढ़ गई थी. लेकिन मिड डे की रिपोर्ट की माने तो रितिक इस फिल्म से हट गए हैं और इसके पीछे कंगना रनौत को वजह बताया जा रहा है. दरअसल रितिक उस फिल्ममेकर (विकास बहल) के साथ काम नहीं करना चाहते, जिसने कंगना को उनकी करियर का सुपरहिट फिल्म (क्वीन) दी है. हालांकि कहीं-कहीं यह भी खबरें हैं कि रितिक को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसीलिए उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया है.

Advertisement

रिया सेन ने पब्लिक में अपने हसबैंड को किया किस, देखें PHOTO 

 

मौत से पहले म्यूजिशियन ने दोस्तों को भेजे थे मैसेज, मांगी थी मदद

29 वर्षीय संगीतकार करण जोसेफ की आत्महत्या के मामले में कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि करण ने आत्महत्या करने से पहले अपने कई दोस्तों को मैसेज किए थे. उन्होंने लिखा था कि वह मुसीबत में हैं. कोई उन्हें मार रहा है. उन्हें मदद की जरूरत है. हालांकि करण के मैसेजेस में ये कहीं साफ नहीं हो पाया था कि उन्हें कौन मार रहा है और वह किस परेशानी में है. रिपोर्ट के मुताबिक करण के एक दोस्त ने पुलिस को दिए बयान में ये बताया है कि शनिवार की सुबह जोसेफ किसी मुसीबत में था. इसके लिए उसने दोस्तों को मैसेज भी किए थे. हालांकि उसने मैसेजस में ये नहीं बताया था कि कौन उसे मारने की कोशिश कर रहा था.

अंबानी की बेटी प्रोड्यूस करेंगी फिल्म, 10 हजार अफगानों से 21 सिखों के युद्ध की कहानी

 

रागिनी एमएमएस 2 पोस्टर : करिश्मा के TOPLESS लुक ने उड़ाए होश

इन दिनों तमाम ट्रेडिंग टॉपिक्स के बीच सोशल मीडिया पर एक और चीज की काफी चर्चा है. यह है ALTBalaji की जल्द आने वाली वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस 2.2'. बीते दिनों इसका पहला लुक सामने आया था. अब इसका पहला पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर को देखकर अब और भी साफ हो गया है कि इस वेबसीरीज में हॉरर और बोल्डनेस का काफी दमदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. पोस्टर में करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता की बोल्ड केमिस्ट्री भी इस वेब सीरीज के बारे में काफी कुछ बता रही है.

Advertisement

...एक्ट्रेस रही इस MLA ने असेंबली में की ब्रेस्ट फीडिंग रूम की मांग

अंगूरलता डेका का नाम इन दिनों चर्चा में है. अगर आप नहीं जानते कि अंगूरलता कौन हैं और उनकी चर्चा की वजह क्या है, तो आपको बता दें कि अंगूरलता एक अभिनेत्री और नेता हैं. इन्होंने हाल ही में विधानसभा में ब्रेस्टफीडिंग रूम की मांग उठाई है. मुद्दा असम का है. अंगूरलता एक समय में असम इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा रही हैं. साल 2015 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव को जीतकर वह असम की बतद्रोवा विधानसभा सीट से एमएलए बनीं. बीते महीने 3 अगस्त को अंगूरलता ने एक बेटी को जन्म दिया. उसके जन्म के बाद जब अंगूरलता विधानसभा आईं, तो उन्हें काफी परेशानी हुई. वजह थी ब्रेस्ट फीडिंग. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें हर घंटे अपनी एक महीने की बच्ची को दूध पिलाने के लिए घर जाना पड़ता है. इससे वह विधानसभा में होने वाली चर्चा और बहस में पूरी तरह शामिल नहीं हो पाती हैं.

BIG BOSS 11 का पहला टास्क लीक, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

अक्टूबर से सलमान खान बिग बॉस का 11वां सीजन लेकर हाजिर होने वाले हैं. बिग बॉस के फैंस बेसब्री से शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शो के पहले टास्क और फॉर्मेट के बारे में खुलासा हुआ है. वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार इस बार शो को दिलचस्प बनाने के लिए कई सीक्रेट टास्क होंगे और प्यार की लुका-छिपी भी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के घर का पहला टास्क बेहद ही दिलचस्प होगा. जिसमें सदस्यों को पड़ोसियों पर नजर रखनी होगी. घरवालों को एक-दूसरे की जासूसी करनी होगी और फिर बिग बॉस को सूचित करना होगा. पड़ोसी एक-दूसरे कंटेस्टेंट के सीक्रेट लीक करने पर जीतेंगे. यही वजह है कि अब तक रिलीज हुए बिग बॉस के तीनों प्रोमो में पड़ोसी थीम ही हाईलाइट हुआ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement