scorecardresearch
 

Film Wrap: SRK ने लंदन में नहीं की इरफान की मदद, रुबीना की रिसेप्शन पार्टी

 शाहरुख खान ने "न्यरोएंडोक्राइन कैंसर" से जूझ रहे एक्टर इरफान खान की लंदन में मदद की, ये खबर निकली अफवाह.

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान ने "न्यरोएंडोक्राइन कैंसर" से जूझ रहे एक्टर इरफान खान की लंदन में मदद कर रहे हैं. लेकिन ये खबर अफवाह निकली. इसके अलावा इंटरनेट पर वायरल हुईं रुबीना की रिसेप्शन की तस्वीरें. पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें:

शाहरुख ने लंदन में नहीं की इरफान खान की मदद, जानें अफवाह का सच

हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान "न्यरोएंडोक्राइन कैंसर" से जूझ रहे एक्टर इरफान खान की लंदन में मदद कर रहे हैं. उन्होंने इरफान को लंदन में रहने के लिए अपने घर की चाबी भी दी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. इरफान के प्रवक्ता ने इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है. प्रवक्ता ने कहा, ''शाहरुख-इरफान के बारे में फैल रही खबर किसी इंसान के दिमाग की कल्पना भर है, जिसने अविश्वसनीय सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर को चलाया. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.''

Advertisement

करिश्मा की बर्थडे पार्टी में छाए तैमूर, मौसी की गोद में कर रहे मस्ती

25 जून को करिश्मा कपूर का बर्थडे था. इस खास दिन को उन्होंने अपने परिवार के साथ लंदन में सेलिब्रेट किया. करिश्मा की बर्थडे पार्टी की सबसे बड़ी रौनक रहे उनके भतीजे तैमूर. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं, जिनमें तैमूर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

लुधियाना की रिसेप्शन पार्टी में रुबीना दिलैक का स्टनिंग लुक, Photos

21 जून को टीवी कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की शिमला में ग्रैंड वेडिंग हुई. शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल लुधियाना पहुंचा, जो कि अभिनव का होमटाउन है. सोमवार को लुधियाना में कपल की रिसेप्शन पार्टी हुई. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

25 कहानियां: जेल में राखी गिफ्ट पर रो पड़ी थीं संजय की बहन

संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म "संजू" इस हफ्ते रिलीज के लिए तैयार है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है. संजय दत्त के जीवन में नशे की लत, अभिनेत्रियों के साथ उनके अफेयर और मुंबई ब्लास्ट केस में नाम की वजह से "संजू" का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी. इसमें संजय दत्त के जेल जाने और उस दौरान की तमाम किस्सों का जिक्र है. जेल के दौरान रक्षाबंधन के दिन का एक किस्सा हम भी बता रहे हैं, जब उनकी बहन जेल पहुंची तो राखी के बदले संजय दत्त से मिले गिफ्ट को देखकर रो पड़ीं.

Advertisement

प्रियंका से पहले इन 8 हॉलीवुड स्टार्स से रह चुका है निक का अफेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड सुपरस्टार निक जोनस को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं. शुरू में तो विदेशों में अलग-अलग लोकेशन्स पर निक के साथ नजर आईं लेकिन बाद में वह निक को अपने साथ भारत भी लेकर आ गईं. कुछ दिन पहले दोनों हाथों में हाथ लिए मुंबई की सड़कों पर भी नजर आए. देखना यह है कि यह जोड़ा इस बात को खुलकर कब कबूल करता है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि एक तथ्य यह भी है कि निक प्रियंका से पहले 8 अलग-अलग एक्ट्रेसेज को डेट कर चुके हैं. तो चलिए जानते हैं निक जोनस की डेटिंग हिस्ट्री.

Fanney khan Teaser: ऐश्वर्या बनीं रॉकस्टार, लुंगी में नजर आए अनिल कपूर

अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्म फन्ने खां का टीजर जारी हो गया है. टीजर में ऐश्वर्या राय रॉकस्टार और अनिल कपूर एक आम आदमी के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के टीजर में असल में फन्ने खां के मायने क्या होते हैं इसे कई किरदारों के सपनों के जरिए समझाने की कोशिश की गई है. फिल्म के टीजर के शुरुआत में ही ऐश्वर्या राय के रॉकस्टार लुक की एक झलकी दिखाई गई है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन में 10 रिकॉर्ड, क्या सुपरहिट हुई रेस 3?

सोशल मीडिया पर तमाम ट्रोलिंग के बाद भी रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार है. सलमान हेटर्स के ऊपर उनके चाहने वाले हावी हो चुके हैं और भाईजान की एक और फिल्म को सुपरहिट लिस्ट में शामिल करने में जुटे हुए हैं. रिलीज के तीसरे हफ्ते भी रेस 3 करोड़ों की कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में भी देशभर में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यहीं नहीं फिल्म की विदेशी कमाई को मिलाकर रेस 3 की 200 करोड़ क्लब में भी एंट्री हो चुकी है. 160 के बजट में बनी ये फिल्म सुपरहिट तो ही चुकी है. क्योंकि पहले ही ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा महंगे सैटेलाइट्स राइट्स में बिकने को लेकर छाई रही है. फिल्म के राइट्स 150 करोड़ रु में बिकने की चर्चा रही थी. ना सिर्फ इतना ही कमाई के मामले में रेस 3 10 दिन में 10 रिकॉर्ड्र्स बना चुकी है. आइए जानें अब तक रेस 3 कौन-कौन से रिकार्ड तोड़ चुकी है....

Advertisement
Advertisement