तेलुगू फिल्मों के स्टार एक्टर पवन कल्याण की एक्स-वाइफ रेनू देसाई पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने एक शख्स से सगाई कर ली थी जिसकी पहचान छुपा कर रखी गई. रेनू ने अपनी सगाई की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "खूबसूरत संदेशों के लिए शुक्रिया मेरे सभी शुभचिंतकों."
राजनीति के लिए बनाई अपनी पार्टी, जानिए इस एक्टर से जुड़ी 10 बातें
अलग होने के बावजूद पवन के उनकी पूर्व पत्नी के साथ अच्छे रिश्ते हैं. पवन ने ट्विटर पर अपनी पूर्व-पत्नी की सगाई पर शुभकामना दी है. पवन ने लिखा, "खुशियों के बिलकुल नए दौर की शुरुआत करने के लिए मेरी ओर से मिस रेनू को हृदय से शुभकामनाएं. मैं ईश्वर और प्रकृति से कामना और प्रार्थना करता हूं कि उन्हें ढेर सारा स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि मिले."
My wholehearted wishes to Ms.Renu garu for entering a new phase of happiness.I wish and pray Almighty & the Mother Nature to bestow upon her abundant health, peace and prosperity.
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) June 26, 2018
आपस में भिड़े दो तेलुगू सुपरस्टार के फैंस, एक ने ली दूसरे की जान
रेनू ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खबर साझा की थी जिसके बाद पवन कल्याण के फैन्स ने उनके अकाउंट पर तमाम गालियों वाले मैसेज कर दिए थे. इसके बाद रेनू ने अपना ट्विटर मैसेज डिलीट कर दिया था और इंस्टाग्राम पर सिक्योरिटी सैटिंग्स बदल दीं. पवन कल्याण के एक फैन ने लिखा, "प्लीज दूसरी शादी मत करो. तमाम लड़कियां सिंगल रह कर भी अच्छी जिंदगी बिताती हैं."