scorecardresearch
 

Review: जरूरी मुद्दा, पर मास मूवी नहीं है राधिका आप्टे की बॉम्बेरिया

Film review of Bombariya बॉम्बेरिया की स्टार कास्ट बेहद प्रभावशाली है. लेकिन फिल्म खत्म होने के बाद आप मन मसोस कर निकलते हैं. इसलिए कि इसे और बेहतर बनाया जा सकता था.

Advertisement
X
बॉम्बेरिया का एक दृश्य  Photo यूट्यूब
बॉम्बेरिया का एक दृश्य Photo यूट्यूब

फिल्म का नाम : बॉम्बेरिया

डायरेक्टर : पिया सुकन्या

स्टार कास्ट : राधिका आप्टे, शिल्पा शुक्ला, अमित सियाल, अक्षय ओबरॉय, आदिल हुसैन, सिद्धांत कपूर

सर्टीफिकेट : U/A

अवधि : 104 मिनट

रेटिंग : 2.5

बॉम्बेरिया. बेरिया यानि एक ऐसा इंसान जिसके साथ लव-हेट का रिश्ता होता है. फिल्म के प्रोड्यूसर माइकल वार्ड ने अपनी पत्नी और फिल्म की डायरेक्टर पिया सुकन्या को फिल्म के टाइटल के लिए ये शब्द सुझाया था. 'बॉम्बेरिया' भले ही काल्पनिक शब्द हो, लेकिन फिल्म के किरदार बॉम्बे की गलियों में इसी लव-हेट की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं, जहां अचानक अजनबी गहरे दोस्त बन जाते हैं, जहां समस्या खड़े करने वाले लोग ही आपके समाधान का हिस्सा बने हुए हैं और जहां एक रात के अंदर ही कई लोगों की ज़िंदगियां बदल जाती हैं. 

क्या है फिल्म की कहानी

Advertisement

मेघना शेरगिल एक फिल्म पीआर एजेंट हैं जिनका मुंबई की सड़कों पर प्रेम (सिद्धांत कपूर) नाम का शख़्स फोन चुरा लेता है. उन्हें अभिषेक शर्मा (अक्षय ओबरॉय) नाम का एक अजनबी मदद करने की कोशिश करता है लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब मेघना के पिता से बात होने के बाद प्रेम, मेघना को उनका फोन वापस देना चाहता है और उन्हें फोन वापस देने के एवज़ में उनसे मदद मांगता है क्योंकि एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट (अमित सियाल) उनका पीछा कर रहा है वही एक उम्रदराज बॉलीवुड स्टार(रवि किशन) भी निजी कारणों से मेघना के फोन की तलाश में है.

अपने फोन को वापस पाने के चक्कर में मेघना एक बड़ी साजिश का हिस्सा बन जाती हैं जिसमें जेल में बैठा एक राजनेता (आदिल हुसैन), एक एनकाउंटर विशेषज्ञ, एक बॉलीवुड स्टार और एक डिप्टी गृहमंत्री (शिल्पा शुक्ला) तक शामिल हैं. स्मार्ट कॉमेडी से होते हुए फिल्म का प्लॉट धीरे-धीरे डार्क होता है और फिल्म अंत में विटनेस प्रोटेक्शन के बारे में बात करती हैं जो आज के दौर में प्रासंगिक है. कहानी के तमाम सिरों को समझने और उसे जानने के लिए फिल्म देखने जाना होगा.

स्क्रिप्ट और एडिटिंग

चूंकि फिल्म में कई किरदार हैं तो शुरूआत में कैरेक्टर्स और प्लॉट को स्थापित करने में ही काफी समय लग जाता है, महज 104 मिनट की फिल्म में ये कहानी में भारी लगता है और फिल्म की एडिटिंग निराश करती है. पहला हाफ जटिल सा नजर आता है. दूसरे हाफ आने तक कई चीज़ें साफ होने लगती हैं. और कई बार आगे की घटनाओं की जानकारी हो सी जाती है. अच्छी बात ये है कि ये बोर नहीं करती. प्लॉट टिव्स्ट्स के सहारे दर्शकों को बांधे रखने की कोशिश करती है.

Advertisement

स्क्रिप्ट में अपने स्तर पर कमियां है पर सबजेक्ट को देखते हुए इसे एक ठीक-ठाक प्रयोग कहा जा सकता है. हालांकि फिल्म, असरदार और प्रभावी बनने का मौका गंवा देती है. फिल्म के कुछ सीन अच्छे बन पड़े है मसलन एक पौराणिक कथा के सहारे मेघना, अभिषेक की मां को लेस्बियन का मतलब समझा देती हैं.  करण कपूर यानि रवि किशन और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट गुजराल के साथ बहस वाला सीन भी काफी प्रभावी है.

अभिनय

राधिका आप्टे एक बार फिर अपने अभिनय से बांधती हैं. वो अपने किरदार की समस्याओं और उलझन को प्रभावी तरीके से पर्दे पर उतारने में कामयाब हुई हैं. दुविधाओं के बीच उन्हें स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है. शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर भी स्क्रीन पर नेचुरल लगते हैं. अनुराग कश्यप की फिल्म 'अग्ली' के बाद वे फिर साबित करते हैं कि कैरेक्टर एक्टर के तौर पर उनमें बहुत संभावनाएं हैं.

अमित सियाल ने भी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का किरदार बखूबी निभाया है. तितली के बाद रियलिस्टक एक्टिंग से चर्चा में आने वाले अमित पिछले कुछ समय से कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वे कमर्शियल और ऑफबीट फिल्मों में शानदार बैलेंस बना रहे हैं. अमित का लुक डिफरेंट है और ग्रे शेड्स वाले इस किरदार को बखूबी निभाया है उन्होंने. रवि किशन, आदिल हुसैन और शिल्पा शुक्ला के रोल में गहराई की कमी खलती है. हालांकि तीनों कलाकार अपनी भूमिकाओं को निभा ले जाते हैं. बॉलीवुड की नई सनसनी जिम सरब भी कुछ सेकेंड्स के कैमियो में छाप छोड़ते हैं. 

Advertisement

गीत-संगीत

फिल्म में तीन गाने हैं और तीनों ही सूफियाना टच लिए हुए हैं. हालांकि फिल्म की जटिलता के चलते गानों की ज़रूरत महसूस नहीं होती. फिल्म के क्लाइमैक्स में इस्तेमाल हुआ ओपेरा उल्लेखनीय है. बदलती घटनाओं के बीच बैकग्राउंड में चल रहा ओपेरा, इमोशन्स को ऊंचाईयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. खास बात ये है कि इस ओपेरा में फिल्म की डायरेक्टर पिया ने गाना भी गाया है. पिया डायरेक्टर बनने से पहले वे एक प्रोफेशनल सिंगर रह चुकी हैं.

क्यों देखे

मुंबई में इंडीपेंडेन्ट सिनेमा बनाना आसान नहीं है खासकर अगर ये आपकी पहली फिल्म हो. सारी दुनिया घूमने वाली पिया सुकन्या ने आखिरकार मुंबई के बारे में एक फिल्म बनाना जरूरी समझा क्योंकि एक ऐसी ही घटना उनके दोस्त के साथ कुछ महीनों पहले घट चुकी थी. उन्होंने अपने पति को इस घटना के बारे में बताया और राइटर प्रोड्यूसर माइकल ने सुकन्या के साथ फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म में लाइव लोकेशन्स का इस्तेमाल अच्छा दिखता है. 8 महीने चली शूटिंग काफी चैलेंजिग थी.

फिल्म एक डार्क कॉमेडी (एक हद तक) है जो लोगों को अंत तक बांधे रखने की कोशिश करती है. हालांकि ये 'जाने भी दो यारो' जैसी डार्क कॉमेडी के स्तर को छू पाने में नाकामयाब रहती है फिर भी फिल्म को राधिका आप्टे- अमित सियाल, एक प्रयोगधर्मी जॉनर और एक गंभीर मुद्दे को हल्के-फुल्के अंदाज में देखने के लिए देखा जा सकता है.

Advertisement

अंतिम बात ये काफी हद तक न तो डार्क फिल्म है और न ही पूरी तरह से मास फिल्म. मसालेदार सिनेमा देखने वालों को इससे निराशा हाथ लगेगी.

Advertisement
Advertisement