scorecardresearch
 

'जूनियर बी' की सौतन हैं बिपाशा बसु!

क्या आप जानते हैं कि 'जूनियर बी' यानी अभिषेक बच्चन बॉलीवुड की हॉट गर्ल बिपाशा बसु को क्या कहते हैं. जवाब है ‘‘सौतन’’.

Advertisement
X

क्या आप जानते हैं कि 'जूनियर बी' यानी अभिषेक बच्चन बॉलीवुड की हॉट गर्ल बिपाशा बसु को क्या कहते हैं. जवाब है ‘‘सौतन’’.

जूनियर बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘कैमरे के सामने पहली बार मैं बिपाशा के साथ आया था. स्वागत है मेरी सौतन बिपाशा...आपके फियॉन्सी जॉन अब भी मुझे अधिक चाहते हैं..हा हा..’’

अभिषेक की इस शरारत के जवाब में बिपाशा ने लिखा है ‘‘जॉन सबसे ज्यादा मुझे चाहते हैं और आप उनके एकमात्र पुरुष प्रेमी हैं. धन्यवाद मेरे प्यारे सौतन और सबसे ज्यादा शरारती साथी.’’

जूनियर बी ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘‘मेरा पहला स्क्रीन टेस्ट बिपाशा बसु के साथ हुआ था. फिल्म तो आज तक नहीं बनी, लेकिन बिपाशा मेरी अच्छी दोस्त जरूर बन गईं.’’ अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम ने ‘‘दोस्ताना’’ फिल्म में काम किया था और यह फिल्म समलैंगिक संबंधों पर आधारित थी.

Advertisement
Advertisement