scorecardresearch
 

Bigg Boss: टूटा करिश्मा का दिल, वापस गए उपेन

'बिग बॉस हल्ला बोल' में उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना का इश्क पिछले कुछ दिनों से उफान पर था और दोनों की कई मौकों पर करीबियां भी देखी गईं. लेकिन बीच में ही उपेन घर से बाहर हो गए थे और फिर करिश्मा का दिल टूट गया था. आज वे फिर से घर से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
X
Karishma Tanna and Upen patel
Karishma Tanna and Upen patel

'बिग बॉस हल्ला बोल' में उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना का इश्क पिछले कुछ दिनों से उफान पर था और दोनों की कई मौकों पर करीबियां भी देखी गईं. लेकिन बीच में ही उपेन घर से बाहर हो गए थे और फिर करिश्मा का दिल टूट गया था. लेकिन उपेन की फिर वापसी हुई और करिश्मा की बांछें खिल गईं. जिसके बाद दोनों ने खूब प्रेम की पींगें बढ़ाईं.

कल एक खूबसूरत डेट के बाद 'बिग बॉस' ने उपेन पटेल को घर से बाहर बुला लिया. वैसे भी उपेन घर में बतौर कंटेस्टेंट नहीं थे. उन्हें तो सिर्फ वैसे ही लाया गया था ताकि घर में एक लव एंगल को दिखाया जा सके और दर्शकों को स्क्रीन तक खींचा जा सके. जिस काम में 'बिग बॉस' ने काफी कामयाबी भी हासिल की.


Advertisement
Advertisement