scorecardresearch
 

रणबीर कपूर की फैन हुईं आलिया, बार-बार सुन रहीं 'संजू' का ये गाना

 आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. अमिताभ बच्चन भी ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे.

Advertisement
X
 आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का अफेयर इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में हॉट टॉपिक बना हुआ है. रिलेशन की खबरों पर दोनों के जवाब कुछ ना बोलकर भी सब कुछ बयां करते हैं. रणबीर के परिवार के साथ आलिया भट्ट का मेल-जोल बढ़ रहा है. ताजा अपडेट ये है कि आलिया अपने कथित बॉयफ्रेंड रणबीर की फिल्म 'संजू' के न्यू सॉन्ग 'कर हर मैदान फतह' की दीवानी हो गई हैं.

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने म्यूजिक प्लेयर का स्नैपशॉट शेयर किया है. जिसमें रणबीर की फिल्म संजू का सॉन्ग 'कर हर मैदान फतह' प्ले हो रहा है. आलिया ने इसके कैप्शन में लिखा है- #ONREPEAT.

रणबीर के परिवार संग आलिया का डिनर, भांजी के साथ ऐसे की एंट्री

हाल ही में आलिया रणबीर के साथ नजर आईं और इस बार मौका था रणबीर के परिवार के साथ फैमिली डिनर का. इस दौरान रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर और समायरा भी मौजूद थीं. रणबीर की भांजी के साथ आलिया एक जैसे रंग की ड्रेस में नजर आईं.

Advertisement

कुछ दिन पहले आलिया भट्ट को रणबीर की बहन रिद्धिमा ने एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया था. जिसकी तस्वीर आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. आलिया ने भी एक गिफ्ट हैंपर रिद्धिमा को तोहफे में दिया था.

Alia Bhatt snapped post dinner with Ranbir Kapoor and family in Mumbai #pictureperfect #weekendvibes #pictureoftheday #weekend #aliabhatt #samarasahni #riddhimakapoorsahni #neetukapoor #ranbirkapoor #family #dinner #photooftheday #manavmanglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

सुपरहिट क्वीन आल‍िया ने दीप‍िका की वजह से नहीं बढ़ाई फीस

बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आने वाले हैं. इन दोनों की साथ में कई तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया में आ चुकी हैं. रणबीर और आलिया के अलावा एक्टर अमिताभ बच्चन भी ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement