scorecardresearch
 

बहुत अजीब होता है किसिंग सीन फिल्‍माना: रणबीर

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि चुम्बन दृश्य की शूटिंग करना एक्शन दृश्य करने जैसा है. रणबीर कई नायिकाओं के साथ पर्दे पर चुम्बन दृश्य दे चुके हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि चुम्बन दृश्य की शूटिंग करना एक्शन दृश्य करने जैसा है. रणबीर कई नायिकाओं के साथ पर्दे पर चुम्बन दृश्य दे चुके हैं.

एक्सक्लूसिवः प्रमोशन के सफर पर 'रॉकस्टार'

एक टीवी शो 'आप की अदालत' में इस युवा स्टार ने कहा, 'ज्यादातर समय मुझे प्रेम कहानियां पसंद हैं. इसमें चुम्बन दृश्य स्वाभाविक तौर पर आते हैं. मैं इसे फिल्म में डालने के लिए नहीं कहता. बहुत अजीब होता है कि कैमरे एवं सैकड़ों लोगों के सामने किसी लड़की के साथ चुम्बन दृश्य फिल्माना.'

वीडियो: रणबीर और दीपिका फिर दिखेंगे साथ-साथ

रणबीर ने 'बचना ए हसीनो' में दीपिका पादुकोण के साथ एवं 'अंजाना अंजानी' में प्रियंका चोपड़ा के साथ चुम्बन दृश्य दिया था. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह पूरी तरह मशीनी काम है. मैं सामान्यत: चुम्बन दृश्य एक टेक में शूट करता हूं.'

वीडियो: रणबीर कपूर की रॉक स्टोरी

दीपिका पादुकोण से अलगाव के विषय में पूछने पर रणबीर ने इसे व्यक्तिगत मामला बताया. उन्होंने कहा, 'दीपिका अभी भी मेरी अच्छी दोस्त है.' करण जौहर की फिल्म 'यह जवानी है दीवानी' में रणबीर एवं दीपिका एक साथ नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement