scorecardresearch
 

डिनर पार्टी के लिए सजना पसंद नहीं: केटी प्राइस

ब्रिटिश स्टार केटी प्राइस को आरामदायक कपड़े पहनना पसंद है और जब डिनर पार्टी के लिए सजने संवरने की बात आती है तब भी वह कपड़ों पर अधिक ध्यान नहीं देती.

Advertisement
X

ब्रिटिश स्टार केटी प्राइस को आरामदायक कपड़े पहनना पसंद है और जब डिनर पार्टी के लिए सजने संवरने की बात आती है तब भी वह कपड़ों पर अधिक ध्यान नहीं देती.

32 वर्षीय पूर्व माडल हर सप्ताह अपने घर पर पति एलेक्स रीड के साथ दोस्तों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन करती हैं, लेकिन कभी विशेष पोशाक नहीं पहनती और आम तौर पर ऐसी पार्टियों में पैजामा या ट्रेक सूट ही पहने रहती है.

टाइम्स की रिपोर्ट में प्राइस के हवाले से कहा गया है कि हर सप्ताहांत में मैं 15-20 लोगों के लिए खाना पकाती हूं लेकिन इनमें मेरा कोई चर्चित दोस्त नहीं होता. सभी मेरे परिवार के लोग, कुछ दोस्त और उनके बच्चे होते हैं. मैं कभी डिनर पार्टी के लिए विशेष पोशाक नहीं पहनती.

Advertisement
Advertisement