scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी के बाद फैमिली वेकेशन पर ये रिश्ता फेम मोहिना, देखें तस्वीरें

शादी के बाद फैमिली वेकेशन पर ये रिश्ता फेम मोहिना, देखें तस्वीरें
  • 1/8
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से पॉपुलर हुईं मोहिना कुमारी सिंह ने हाल ही में शादी की है. शादी के दौरान की उनकी कई सारी फोटोज वायरल हुईं थीं. अब एक्ट्रेस फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय करने सिक्किम गई हुई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत फोटोज भी शेयर की हैं जो वायरल हैं.
शादी के बाद फैमिली वेकेशन पर ये रिश्ता फेम मोहिना, देखें तस्वीरें
  • 2/8
एक्ट्रेस ने फैमिली संग फोटो शेयर की है. इसमें उनके हसबेंड के अलावा सास-ससुर भी नजर आ रहे हैं. मोहिना ने कैप्शन में लिखा- 'वसुधैव कुटुम्बकं.'
शादी के बाद फैमिली वेकेशन पर ये रिश्ता फेम मोहिना, देखें तस्वीरें
  • 3/8
मोहिना ने पति संग एक अन्य तस्वीर शेयर की. तस्वीर में पीछे भगवान शिव की मूर्ती नजर आ रही है. मोहिनी ने कमेंट करते हुए लिखा- भगवान शिव की तीसरी आंख का मतलब है कि किसी समस्या को एक सकारात्मक नजरिए से देखना और अंत में एक असंभव समाधान पा जाना.
Advertisement
शादी के बाद फैमिली वेकेशन पर ये रिश्ता फेम मोहिना, देखें तस्वीरें
  • 4/8
मोहिनी शादी के बाद इस वेकेशन ट्रिप को काफी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने अपनी एक सोलो पिक भी शेयर की जिसमें वे मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'अगर इस दुनिया के साथ कुछ गलत हो रहा होता है तो आप के साथ भी कुछ गलत हो रहा होता है. अगर आपके हृदय में प्रेम है तो संसार भी आपसे प्यार करेगा. अगर ये संसार स्वार्थी बना है तो इसका मतलब ये है कि आप के अंदर भी स्वार्थ है. आप अपने अंदर प्रेम का संचार करें. संसार प्यार की भावना से भर जाएगा.'
शादी के बाद फैमिली वेकेशन पर ये रिश्ता फेम मोहिना, देखें तस्वीरें
  • 5/8
बता दें कि शादी के दिन मोहिना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दुल्हन बनीं मोहिना कुमारी सिंह ने लाल रंग की राजपूताना पोशाक पहनी हुई थी. एक्ट्रेस ने लाल लहंगे के साथ जड़ाऊ जूलरी पहनी थी. मोहिना की शादी में बाबा रामदेव, उर्वशी रौतेला जैसी शख्सियत भी पहुंची थीं.
शादी के बाद फैमिली वेकेशन पर ये रिश्ता फेम मोहिना, देखें तस्वीरें
  • 6/8
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहिना कुमारी सिंह साल 2019 में सुयश रावत संग शादी के बंधन में बंध गईं थीं. उनकी शादी हरिद्वार में हुई थी. इस दौरान वे राजपूताना अंदाज में तैयार हुईं थीं.
शादी के बाद फैमिली वेकेशन पर ये रिश्ता फेम मोहिना, देखें तस्वीरें
  • 7/8
उन्होंने लंबा घूंघट भी डाला हुआ था. बता दें कि सोशल मीडिया पर घूंघट को लेकर मोहिना को ट्रोल भी किया गया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया था.
शादी के बाद फैमिली वेकेशन पर ये रिश्ता फेम मोहिना, देखें तस्वीरें
  • 8/8
दरअसल, मोहिना ने न्यू ईयर के मौके पर अपनी शादी की एक फैमिली फोटो शेयर की. इस फोटो में मोहिना घूंघट लिए खड़ी हैं. तो सोशल मीडिया पर सवाल किए जा रहे हैं कि उन्होंने अपनी शादी में घूंघट क्यों पहन रखा है. कुछ लोग इसे मेल डोमिनेंट रिचुअल्स भी बता रहे हैं.

फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement