बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ का भी पूरा ध्यान रखती हैं. उन्होंने न्यू ईयर भी अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला किया.
ये तस्वीरें न्यू ईयर के बाद गोल्ड ग्लोब 2020 अवॉर्ड सेरेमनी की हैं. इस इवेंट में प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ पहुंची थीं.
किस कैम में आने के बाद प्रियंका ने निक को किया और निक को होठों पर लिपस्टिक मार्क आ गया था.
निक के होंठों पर आए लिपस्टिक मार्क को प्रियंका ने बाद में अपने हाथों से साफ कर दिया और कहा कि ये पहले ही बहुत लाल हैं.
किस करने के बाद जब प्रियंका ने निक के होंठों को साफ किया तो वह भी झेंप गए. हालांकि बाद में उन्होंने बात संभाल ली.
निक और प्रियंका ने कुछ अंदाज में एक-दूसरे को न्यू ईयर विश किया था. स्टेज पर भी दोनों की खास बॉन्डिंग दिखी थी.
गोल्डन ग्लोब 2020 अवॉर्ड फंक्शन में कुछ इस अंदाज में पहुंचे थे प्रियंका और निक जोनस. दोनों इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
वर्क फ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ लीड रोल में राजकुमार राव हैं.