scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक्शन से इमोशनल ड्रामा तक, ये नए टीवी शोज करेंगे दर्शकों का मनोरंजन

एक्शन से इमोशनल ड्रामा तक, ये नए टीवी शोज करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
  • 1/7
छोटे पर्दे पर दर्शकों के इंट्रेस्ट के हिसाब से हर तरह के एंटरटेनमेंट सीरियल्स उपलब्ध हैं. टीआरपी नहीं आने या अन्य कारणों से कुछ चैनल्स पर कुछ शोज बंद किए गए हैं लेकिन दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कई नए शोज शुरू किए गए हैं, जिनमें एक्शन से लेकर ड्रामा तक हर कैटेगरी शामिल है. चलिए जानते इन नए धारावाहिकों के बारे में.
एक्शन से इमोशनल ड्रामा तक, ये नए टीवी शोज करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
  • 2/7
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की शुरुआत 22 फरवरी से होने जा रही है. ये स्टंट रियलिटी शो काफी पॉपुलर है और एक बार फिर से कई सेलेब्स को एक्शन मोड में लेकर आ रहा है.
एक्शन से इमोशनल ड्रामा तक, ये नए टीवी शोज करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
  • 3/7
चर्चित टीवी शो एक दूजे के वास्ते का दूसरा सीजन सोनी टीवी पर 10 फरवरी से प्रसारित होने जा रहा है. कॉलेज के दो लवर्स करियर में आगे बढ़ जाने के बाद जब आर्मी में मिलेंगे तो चीजें किस तरह से होंगी देखना दिलचस्प होगा.
Advertisement
एक्शन से इमोशनल ड्रामा तक, ये नए टीवी शोज करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
  • 4/7
सोनी टीवी पर रियलिटी डांस शो इंडियाज बेस्ट डांसर, 29 फरवरी से शुरू होगा. छोटे पर्दे पर डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे शोज पहले ही काफी चर्चा में रह चुके हैं ऐसे में देखना होगा कि ये शो क्या अलग लेकर आने वाला है.

(Image Source: Instagram)
एक्शन से इमोशनल ड्रामा तक, ये नए टीवी शोज करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
  • 5/7
कलर्स टीवी पर 31 जनवरी से शुरू हुआ टीवी शो बैरिस्टर बाबू काफी चर्चा में है. ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जो बचपन से ही दकियानूसी चीजों के खिलाफ बोलती रही है. बाद में ये लड़की बैरिस्टर बनती है और फिर असली कहानी शुरू होती है.
एक्शन से इमोशनल ड्रामा तक, ये नए टीवी शोज करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
  • 6/7
कलर्स टीवी पर ये शो 27 जनवरी को रात 9.30 बजे प्रसारित हुआ करेगा. शो की कहानी एक छोटी हाइट वाली लड़की की है जो अपने जीवन में कई तरह के तंज सहती है लेकिन बावजूद इसके वह काफी जिंदादिल है.
एक्शन से इमोशनल ड्रामा तक, ये नए टीवी शोज करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
  • 7/7
ये शो एंड टीवी पर 28 जनवरी से शुरू हुआ है. ये एक पौराणिक शो है जिसमें ग्रेसी सिंह संतोषी मां का किरदार निभाते नजर आ रही हैं. शो में संतोषी मां के अलग-अलग व्रत और पूजा पाठ के बारे में दिखाया जाएगा.
Advertisement
Advertisement