करिश्मा कपूर और करीना कपूर के कजिन अरमान जैन जल्द ही शादी करने वाले हैं. शादी से पहले फैमिली में सभी रीति-रिवाजों को जोर-शोर से पूरा किया जा रहा है. कुछ महीनों पहले रोका सेरेमनी के बाद 1 फरवरी को अरमान के संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया.
इस सेरेमनी में अरमान की बहनें करिश्मा कपूर से लेकर उनके बाकी फैमिली
मेंबर्स पहुंचे. पार्टी में करिश्मा मेहंदी कलर के ट्रेडिशनल कपड़ों में
नजर आईं. वे अपनी मां बबीता के साथ आईं.
रणधीर कपूर भी पारंपरिक कपड़ों में पार्टी में पहुंचे. बता दें अरमान अपनी
लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनीषा मल्होत्रा संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने
वाले हैं.
अरमान जैन की मेहंदी सेरेमनी में श्वेता बच्चन नंदा भी नजर आईं.
संगीत सेरेमनी में इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों से लेकर इंडस्ट्रियलिस्ट अनिल अंबानी तक आए.
अरमान जैन की मेहंदी सेरेमनी में टीना अंबानी भी पहुंचीं.
संगीत सेरेमनी में तारा सुतारिया भी पीले रंग के सूट में दिखीं. सिर से लेकर पांव तक यलो ड्रेसअप में वे बेहद खूबसूरत नजर आईं.
खबर यह भी है कि अरमान की शादी के लिए भाई आदर पूरी तैयारी में लगे हुए हैं. वे अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया संग डांस रिहर्सल्स में भी स्पॉट किए गए हैं.
पिछले साल दिसंबर में अरमान जैन और अनीषा के रोका सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हुई थी.
अरमान जैन की मेहंदी सेरेमनी में सुनील शेट्टी भी दिखे.
पार्टी में अरमान के सभी रिश्तेदार मौजूद थे. राम तेरी गंगा मैली फेम एक्टर राजीव कपूर भी नजर आए.
फोटोज: योगेन शाह