scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अर्जुन की बर्थ डे पार्टी में RED DRESS में पहुंचीं मौनी, लुक हुआ वायरल

अर्जुन की बर्थ डे पार्टी में RED DRESS में पहुंचीं मौनी, लुक हुआ वायरल
  • 1/8
टीवी के हैंडसम हंक अर्जुन बिजलानी 31 अक्टूबर को 36 साल के हो गए है. बर्थ डे से पहले अर्जुन ने अपने को स्टार्स और फ्रेंड्स के साथ मुंबई में पार्टी की. पार्टी में रेड हॉट लुक में नजर आईं मौनी पार्टी में पूरी तरह छाई रहीं. मौनी और अर्जुन हिट टीवी शो नागिन में नजर आए थे. बाद में खबरें आई थीं कि दोनों का अफेयर भी था लेकिन दोनों ने ही इन खबरों को खारिज कर दिया था. 
अर्जुन की बर्थ डे पार्टी में RED DRESS में पहुंचीं मौनी, लुक हुआ वायरल
  • 2/8
सीरियल नागिन से घर-घर में पॉपुलर हुए अर्जुन आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उनकी क्यूट सी स्माइल पर लाखों लड़कियां मरती हैं. लेकिन अर्जुन के दिल पर तो सिर्फ हमसफर नेहा स्वामी राज करती हैं.
अर्जुन की बर्थ डे पार्टी में RED DRESS में पहुंचीं मौनी, लुक हुआ वायरल
  • 3/8
अर्जुन की पार्टी में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी पहुंची.
Advertisement
अर्जुन की बर्थ डे पार्टी में RED DRESS में पहुंचीं मौनी, लुक हुआ वायरल
  • 4/8
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस संजीदा शेख ने भी पार्टी में शि‍रकत की.
अर्जुन की बर्थ डे पार्टी में RED DRESS में पहुंचीं मौनी, लुक हुआ वायरल
  • 5/8
नागिन में काली नागिन बनीं अदा खान भी मौनी को कॉम्पटिशन देती दिखीं. ब्लू ड्रेस और ब्लैक कैप में अदा गजब की खूबसूरत लग रही थीं.
अर्जुन की बर्थ डे पार्टी में RED DRESS में पहुंचीं मौनी, लुक हुआ वायरल
  • 6/8
इन दिनों अर्जुन टीवी शो इश्क में मरजावा में नजर आ रहे हैं. उन्हें एकता कपूर के शो नागिन से पॉपुलैरिटी मिली. इसके अलावा अर्जुन लेफ्ट राइट लेफ्ट, मोहे रंग दे, रिमिक्स, कार्तिका, मिले जब हम तुम, यह है आशिकी, परदेस में मिला कोई अपना, रोड डायरिस, तेरी मेरी लव स्टोरी, काली- एक पुनर अवतार, जो बीवी से करे प्यार और परदेस में है मेरा दिल जैसे शोज कर चुके हैं.
अर्जुन की बर्थ डे पार्टी में RED DRESS में पहुंचीं मौनी, लुक हुआ वायरल
  • 7/8
वैसे अर्जुन ने 2016 में आई फिल्म 'डायरेक्ट इश्क से' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'फुल्ल फुकरे' में भी काम किया है. 2016 में उन्होंने झलक दिखला जा- 9 में भी हिस्सा लिया था.
अर्जुन की बर्थ डे पार्टी में RED DRESS में पहुंचीं मौनी, लुक हुआ वायरल
  • 8/8
पार्टी में टीवी के कई जाने-माने चेहरे मौजूद दिखे. सोशल मीडिया पर ये फोटोज वायरल हो रही हैं.

PHOTOS: Instagram
Advertisement
Advertisement