scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्मों में रहीं फ्लॉप, लेकिन अब संभालती हैं 600 करोड़ की कंपनी

फिल्मों में रहीं फ्लॉप, लेकिन अब संभालती हैं 600 करोड़ की कंपनी
  • 1/8
11 सितंबर, 1979 को जन्मीं ट्यूलिप जोशी आज 38 साल की हो गईं. उन्होंने फिल्म 'मेरे यार की शादी है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
फिल्मों में रहीं फ्लॉप, लेकिन अब संभालती हैं 600 करोड़ की कंपनी
  • 2/8
ट्यूलिप का जन्म गुजराती परिवार में हुआ. उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की, उसके बाद विवेक कॉलेज से मेजरिंग फूड साइंस एंड केमिस्ट्री में ग्रेजुएट किया था.
फिल्मों में रहीं फ्लॉप, लेकिन अब संभालती हैं 600 करोड़ की कंपनी
  • 3/8
ट्यूलिप ने साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था, लेकिन वो ये कॉन्टेस्ट जीत नहीं पाई थीं.
Advertisement
फिल्मों में रहीं फ्लॉप, लेकिन अब संभालती हैं 600 करोड़ की कंपनी
  • 4/8
ट्यूलिप 'मातृभूमि', 'दिल मांगे मोर', 'धोखा', 'मिशन 90 डेज', 'कभी कहीं', 'सुपरस्टार', 'डैडी कूल', 'रनवे' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनका बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा है.
फिल्मों में रहीं फ्लॉप, लेकिन अब संभालती हैं 600 करोड़ की कंपनी
  • 5/8
ट्यूलिप ने पंजाबी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.
फिल्मों में रहीं फ्लॉप, लेकिन अब संभालती हैं 600 करोड़ की कंपनी
  • 6/8
फिल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद ट्यूलिप ने स्टार प्लस का सीरियल 'एयरलाइंस' भी किया था, जिसमें वो पायलट बनी थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि पायलट बनना उनका बचपन का सपना था.
फिल्मों में रहीं फ्लॉप, लेकिन अब संभालती हैं 600 करोड़ की कंपनी
  • 7/8
ट्यूलिप ने कैप्टन विनोद नायर से शादी की है. विनोद ने 'प्राइड ऑफ लॉयन्स' नॉवेल लिखी है. विनोद नायर 1989 से 1995 तक इंडियन आर्मी मे रहे. 2007 में उन्होंने ट्रेनिंग और मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म (KIMMAYA) शुरू की. ट्यूलिप इस कंपनी को संभालती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कंपनी 600 करोड़ रुपये की है.
फिल्मों में रहीं फ्लॉप, लेकिन अब संभालती हैं 600 करोड़ की कंपनी
  • 8/8
 ट्यूलिप को अपने लुक्स के साथ एक्पेरिमेंट करने में बहुत अच्छा लगता है.


Advertisement
Advertisement