scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

भारत की दूसरी बड़ी ओपनर हॉलीवुड फिल्म, इन 6 ने भी बनाए थे रिकॉर्ड

भारत की दूसरी बड़ी ओपनर हॉलीवुड फिल्म, इन 6 ने भी बनाए थे रिकॉर्ड
  • 1/6
3 अक्टूबर को भारत में बॉलीवुड फिल्म 'इत्तेफाक' और हॉलीवुड फिल्म 'थोर: रग्नारोक' रिलीज हुई. 'इत्तेफाक' को बहुत अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं, लेकिन कमाई के मामले में 'थोर: रग्नारोक' ने 'इत्तेफाक' को पीछे छोड़ दिया है. 'इत्तेफाक' ने पहले दिन 4.05 करोड़ रुपये की बिजनेस किया और 'थोर: रग्नारोक' ने 7.73 करोड़ रु की नेट कलेक्शन कर ली है और 9.91 करोड़ रुपये की ग्रॉस कलेक्शन दर्ज करवाई है. इस साल की हॉलीवुड की ये दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. इसके पहले भी कई हॉलीवुड फिल्मों ने भारत में जबरदस्त बिजनेस किया है और हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
भारत की दूसरी बड़ी ओपनर हॉलीवुड फिल्म, इन 6 ने भी बनाए थे रिकॉर्ड
  • 2/6
7 जुलाई, 2017 को श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' और हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडरमैन: होमकमिंग' रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे पर 'मॉम' ने 2.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं 'स्पाइडरमैन: होमकमिंग' ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
भारत की दूसरी बड़ी ओपनर हॉलीवुड फिल्म, इन 6 ने भी बनाए थे रिकॉर्ड
  • 3/6
2 जून, 2017 को सुशांत सिंह राजपूत-कृति सैनन स्टारर 'राब्ता' और हॉलीवुड फिल्म 'वंडर वुमेन' रिलीज हुई थी. 'राब्ता' ने वर्ल्डवाइड 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं 'वंडर वुमेन' ने 700 मिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लिया था.
Advertisement
भारत की दूसरी बड़ी ओपनर हॉलीवुड फिल्म, इन 6 ने भी बनाए थे रिकॉर्ड
  • 4/6
हॉलीवुड फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' और विद्या बालन की 'बेगम जान' इस साल अप्रैल में रिलीज हुई थी. 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' फिल्म ने 1 बिलियन डॉलर का बिजनेस किया, वहीं 'बेगम जान' मुश्किल से 20 करोड़ रुपये कमा पाई थी. 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' साल 2017 की हॉलीवुड की पहली सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. फिल्म ने पहले दिन लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
भारत की दूसरी बड़ी ओपनर हॉलीवुड फिल्म, इन 6 ने भी बनाए थे रिकॉर्ड
  • 5/6
10 जून 2016 को अमिताभ बच्चन की 'TE3N' और हॉलीवुड हॉरर मूवी 'कंजूरिंग 2' रिलीज हुई थी. 'कंजूरिंग 2' ने पहले दिन 5.25 करोड़ रुपये और 'TE3N' ने मात्र 2.61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. 'कंजूरिंग 2' की भारत में पूरी कमाई लगभग 54 करोड़ रुपये की थी.
भारत की दूसरी बड़ी ओपनर हॉलीवुड फिल्म, इन 6 ने भी बनाए थे रिकॉर्ड
  • 6/6
15 अप्रैल, 2016 को शाहरुख खान की 'फैन' और हॉलीवुड फिल्म 'द जंगल बुक' रिलीज हुई थी. शाहरुख जैसे स्टार के होते हुए भी 'फैन', 'द जंगल बुक' को पीछे नहीं छोड़ पाया. 'फैन' ने 188 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, वहीं 'द जंगल बुक' ने 900 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था.
Advertisement
Advertisement