scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन बॉलीवुड स्टार्स ने बच्चों को Adopt कर मिसाल की कायम

इन बॉलीवुड स्टार्स ने बच्चों को Adopt कर मिसाल की कायम
  • 1/9
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को अक्सर हम स्क्रीन पर उनकी पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस से ही याद रखते हैं. लेकिन एक एक्टर होने के अलावा भी उनकी जिंदगी के दूसरे पहलू होते हैं. ऐसी तमाम सेलेब्रिटीज हैं जिन्होंने बच्चों को गोद लेकर न सिर्फ कई सामाजिक अवधारणाओं को तोड़ा है बल्कि वो उम्दा पैरेंट्स भी साबित हुए हैं. पेश है ऐसी कुछ सेलेब्रिटीज की एक झलक...
इन बॉलीवुड स्टार्स ने बच्चों को Adopt कर मिसाल की कायम
  • 2/9
सुष्मिता सेन: सुष्मिता बॉलीवुड की वो पहली एक्ट्रेस थीं जिन्होंने रेने और अलीशा नाम की दो बेटियों को गोद लिया. एक सिंगल पैरेंट होते हुए भी सुष्मिता ने अपनी बेटियों को पूरा ध्यान रखा.
इन बॉलीवुड स्टार्स ने बच्चों को Adopt कर मिसाल की कायम
  • 3/9
सलीम खान: सलमान खान के पिता और पॉपुलर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने बरसों पहले अर्पिता नाम की बच्ची को गोद लिया था जो देखते ही देखते पूरे खान परिवार की जान बन गई. पिछले ही साल आयुष शर्मा के साथ अर्पिता की शादी हुई और हाल ही में उन्होंने एक बच्चे को भी जन्म दिया है.
Advertisement
इन बॉलीवुड स्टार्स ने बच्चों को Adopt कर मिसाल की कायम
  • 4/9
सुभाष घई: डायरेक्टर सुभाष घई ने अपनी बेटी मेघना को भी गोद लिया था. ऐसा सुनने में आया था कि मेघना असलियत में सुभाष घई के भाई की बेटी हैं. सुभाष ने उन्हें पढ़ने लंदन भेजा. आजकल मेघना अपने पिता का एक्टिंग स्कूल और प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं.
इन बॉलीवुड स्टार्स ने बच्चों को Adopt कर मिसाल की कायम
  • 5/9
रवीना टंडन: महज 21 साल की उम्र में रवीना टंडन ने पूजा और छाया नाम की 2 बेटियों को अडॉप्ट किया. आज दोनों बेटियां बड़ी हो चुकी हैं. हाल ही में छोटी बेटी छाया ने गोवा के रहने वाले शॉन मेंडेस के साथ हिन्दू-कैथलिक रीति से शादी की थी.
इन बॉलीवुड स्टार्स ने बच्चों को Adopt कर मिसाल की कायम
  • 6/9
निखिल अडवाणी: अपनी पत्नी की सहमति से डायरेक्टर निखिल अडवाणी ने भी एक बेबी गर्ल को गोद लिया था और उसके नाम 'केया' रखा.
इन बॉलीवुड स्टार्स ने बच्चों को Adopt कर मिसाल की कायम
  • 7/9
दिबाकर बनर्जी: डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने भी एक बेबी गर्ल को गोद लिया था. दिबाकर और उनकी वाइफ ने उस बच्ची इरा को मुंबई के एक अनाथालय से गोद लिया था.
इन बॉलीवुड स्टार्स ने बच्चों को Adopt कर मिसाल की कायम
  • 8/9
कुनाल कोहली: डायरेक्टर, राइटर और शेफ कुनाल कोहली ने अपनी बेटी राधा को अडॉप्ट किया था और आज उसे बेहतरीन एजुकेशन दे रहे हैं.
इन बॉलीवुड स्टार्स ने बच्चों को Adopt कर मिसाल की कायम
  • 9/9
संदीप सोपरकर: कोरियोग्राफर संदीप सोपरकर ने अपनी शादी से पहले महज 20 साल की उम्र में ही निर्णय ले लिया था कि वो एक बच्चे को गोद लेंगे. एक बेटे को गोद लेने के बाद उन्होंने जस्सी रंधावा से शादी की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement