scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss: विकास को मिली सजा, ये दो कंटेस्टेंट भी जाएंगे काल कोठरी

Bigg Boss: विकास को मिली सजा, ये दो कंटेस्टेंट भी जाएंगे काल कोठरी
  • 1/7
बिग बॉस में इस हफ्ते हुए पॉलट्री फार्म के टास्क के बाद काम और सही प्रदर्शन न होने की वजह से घर के तीन सदस्यों को काल कोठरी की सजा के लिए चुनना है. इस डिस्कशन के बाद घरवाले तीन लोगों का नाम बताते हैं जिसमें अर्शी खान, विकास गुप्ता और आकाश ददलानी शामिल हैं.
Bigg Boss: विकास को मिली सजा, ये दो कंटेस्टेंट भी जाएंगे काल कोठरी
  • 2/7
आकाश कैप्टेंसी टास्क के दौरान बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं थे इसलिए उनका नाम लिया गया है. 
Bigg Boss: विकास को मिली सजा, ये दो कंटेस्टेंट भी जाएंगे काल कोठरी
  • 3/7
वहीं अर्शी और विकास को टास्क के दौरान उनके बिहेव की वजह से नॉमिनेट किया गया है.
Advertisement
Bigg Boss: विकास को मिली सजा, ये दो कंटेस्टेंट भी जाएंगे काल कोठरी
  • 4/7
बता दें कि इन सबके बीच कलर्स और बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो चल रहा है जिसमें हिना, विकास को परेशान करती नजर आ रही हैं. ब्लैक फॉर्मल पहनकर घर में घूम रहे विकास को हिना कहती हैं कि क्या आपको लड़की देखने आ रही है जो आप ऐसे घूम रहे हैं? इस बात पर विकास कहते हैं कि आपको क्या दिक्कत है मेरे कपड़ों से. मैं आपके कपड़ों में कमेंट तो नहीं करता तो आप मेरे पीछे क्यों पड़ी रहती हैं. इस पर हिना हंसने लगती हैं और विकास को कहती हैं कि ठीक है आप भी मुझे बोलिए आपको किसने मना किया है.
Bigg Boss: विकास को मिली सजा, ये दो कंटेस्टेंट भी जाएंगे काल कोठरी
  • 5/7
विकास, हिना को कहते हैं कि वो काले दिल की लड़की हैं और वो बहुत बुरी हैं. हिना को प्रियांक समझाने की कोशिश करता है कि उसे विकास को ऐसे नहीं बोलना चाहिए था तो हिना प्रियांक से भी नाराज हो जाती है. हिना, प्रियांक को बोलती है कि तुम चुप रहो और अपने दोस्त के पास जाओ. प्रियांक, हिना को बोलता है कि वो भी उसकी दोस्त है और इसीलिए वो उसे समझा रहा है. हिना उसे बोलती है कि मैं तुम्हारी दोस्त नहीं हूं और तुम भाड़ में जाओ.
Bigg Boss: विकास को मिली सजा, ये दो कंटेस्टेंट भी जाएंगे काल कोठरी
  • 6/7
विकास को हिना की बात इतनी बुरी लगती है कि वो इमोशनल हो जाते हैं और अपने कपड़े भी चेंज कर देते हैं. वहीं लव बोलता है कि विकास उसे अच्छे लग रहे थे. प्रियांक, विकास को चुप कराने की कोशि‍श करता है तो विकास कहते हैं कि ये लड़की हर बार ऐसे ही बोलती है और इसकी बात सुनकर तो मुझे लगता है कि मैं बहुत बुरा दिखता हूं.
Bigg Boss: विकास को मिली सजा, ये दो कंटेस्टेंट भी जाएंगे काल कोठरी
  • 7/7

Advertisement
Advertisement