scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

...तो ये हैं दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्‍स

...तो ये हैं दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्‍स
  • 1/10
फोर्ब्‍स ने दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्‍स की लिस्‍ट बनाई है. इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर जीसेल बंडचेन का नाम आता है. इसके बाद केट मॉस, टायरा बैंक्‍स, हेदी क्‍लम सहित कई अन्‍य मॉडस का नाम इस सूची में है. ये मॉडल्‍स दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, रैंप पर वॉक करने के लिए उतना ही ज्‍यादा पैसा भी लेती हैं. तो देखिए इन मॉडल्‍स को और जानिये इनकी मोटी कमाई के बारे में:
...तो ये हैं दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्‍स
  • 2/10
ब्राजील की जीसेल बंडचेन ने पिछले 10 सालों में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली मॉडल की सूची में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है. साल 2014 में जीसेल की सालाना कमाई 42 मिलियन डॉलर है यानी 2 अरब 52 करोड़ 31 लाख 50 हजार रुपये. जीसेल का नाम कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ा हुआ है.
...तो ये हैं दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्‍स
  • 3/10
मिरांडा केर की सालाना आय 43 करोड़ 25 लाख 40 हजार रुपये है. मिरांडा का नाम कई बड़े ब्रांड्स जैसे- मैंगो, डेविड जोन्‍स, लिप्‍टन, क्‍वांटास के साथ जुड़ा हुआ है. केर साल 2007 में विक्‍टोरिया की सीक्रेट एंजेल बनी थी.
Advertisement
...तो ये हैं दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्‍स
  • 4/10
एडरियाना लीमा की सालाना कमाई 36 करोड़ 8 लाख 10 हजार रुपये है. एडरियाना साल 2000 में विक्‍टोरिया की सीक्रेट एंजेल बनी थी. इनकी शादी बास्‍केटबॉल प्‍लेयर मार्को जैरिक के साथ हुई है.
...तो ये हैं दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्‍स
  • 5/10
केट मॉस की सालाना कमाई 34 करोड़ 27 लाख 12 हजार 500 रुपये है. केट मॉस का नाम वर्साचे, लिउ जो, रिेमेल जैसी कई बड़े ब्रांड के साथ जुड़ा है. केट ने प्‍लेब्‍वॉय मैग्‍जीन के 60वीं वर्षगांठ और अपने 40वें जन्‍मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए न्‍यूड पोज दिया था.
...तो ये हैं दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्‍स
  • 6/10
ल्‍यू वेन की सालाना आय 25 करोड़ 85 लाख 37 हजार 500 रुपये है.  ल्‍यू चीन की पहली मॉडल है, जिसने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर इतना नाम कमाया.
...तो ये हैं दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्‍स
  • 7/10
कैरोलिन मर्फी की सालाना कमाई 30 करोड़ 3 लाख 75 हजार रुपये हैं. मर्फी का क्‍लासिक अमेरिकी लुक हमेशा फैशन वर्ल्‍ड में धूम मचाता है.
...तो ये हैं दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्‍स
  • 8/10
मिला जोवोविक की सालाना कमाई 60 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये है.
...तो ये हैं दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्‍स
  • 9/10
टायरा बैंक्‍स की सालाना आय 24 करोड़ 5 लाख रुपये है.
Advertisement
...तो ये हैं दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्‍स
  • 10/10
हेदी क्‍लम की सालाना आय 48 करोड़ 10 लाख रुपये है. 
Advertisement
Advertisement