एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद को पिछले दिनों राखी सावंत ने पब्लिसिटी स्टंट बताया था. उन्होंने कहा था कि ये सब तनुश्री इसलिए कर रही हैं क्योंकि उन्हें बिग बॉस 12 के घर में एंट्री चाहिए. इस मामले पर पहली बार तनुश्री ने चुप्पी तोड़ी है.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "ये सोचना बिल्कुल गलत है, मैं ये सब बिग बॉस के लिए करूंगी. आपको क्या लगता है सलमान खान कोई भगवान है और बिग बॉस का घर स्वर्ग है? मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है. मैनें ये सब बिग बॉस में जाने के लिए कभी नहीं किया है."
बता दें तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.
नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री की ओर से नोटिस मिलने के बाद तनुश्री ने अपना अगला कदम उठाया है. उन्होंने नाना के खिलाफ ऑशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. तनुश्री की इस शिकायत के बाद नाना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पुलिस का कहना है कि पहले वह 10 साल पुराने इस मामले के तथ्यों की जांच करेगी, इसके बाद ही कोई फैसला लेगी. तनुश्री ने इस शिकायत में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कोरियेाग्राफर का भी जिक्र किया है.
दूसरी ओर नाना ने एक बार फिर मीडिया से बातचीत की और तनुश्री को "झूठा" करार दिया. नाना ने कहा, "जो झूठ है, वो झूठ ही है." वो जब मुंबई लौटेंगे तो हर एक सवाल का जवाब देंगे और पूरा सच मीडिया को बताएंगे.