शनिवार शाम मुंबई के ताज लैंड में Elle Beauty Awards 2018 का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड शो में दीपिका पादुकोण सिल्वर शिमरिंग गाउन पहनकर इवेंट में पहुंचीं. ये गाउन
गौरी और नैनिका ने डिजाइन किया था. इस गाउन के साथ दीपिका ने सिल्वर
हील्स टीमअप किए थे.
दिशा पाटनी इवेंट में मैटलिक स्ट्रैपलेस गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. इस गाउन को हमदा अल फहीम ने डिजाइन किया था.
सोनाक्षी सिन्हा अमित अग्रवाल के डिजाइन किए हुए मैटलिक गाउन में पहुंचीं.
अदिति राव हैदरी अपने फैशन सेंस से हमेशा सरप्राइज करती हैं. इवेंट में वो रेड लॉन्ग स्कर्ट और वाइट टीशर्ट के साथ काफी ग्लैमरस नजर आ रही थी.
चित्रांगदा ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.