scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब घर में श्रीसंत को प्रेशर कुकर बनाकर सुरभ‍ि ने बेचा, फिर हुआ ये

जब घर में श्रीसंत को प्रेशर कुकर बनाकर सुरभ‍ि ने बेचा, फिर हुआ ये
  • 1/7
शन‍िवार को 'बिग बॉस 12' में वीकेंड का वार में सलमान खान ने अपने फिल्मी पार्टनर गोव‍िंदा के साथ एंट्री की. इस दौरान सलमान खान और गोविंदा ने जमकर मस्ती की. गोव‍िंदा के आने से घरवाले भी बहुत खुश नजर आए.
जब घर में श्रीसंत को प्रेशर कुकर बनाकर सुरभ‍ि ने बेचा, फिर हुआ ये
  • 2/7
इस दौरान सलमान और गोव‍िंदा ने मिलकर घरवालों को एक मजेदार टास्क द‍िया.
जब घर में श्रीसंत को प्रेशर कुकर बनाकर सुरभ‍ि ने बेचा, फिर हुआ ये
  • 3/7
टास्क की शुरुआत हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आईं रोडीज फेम सुरभि राणा और श्रीसंत के साथ. टास्क में घर के सदस्यों को दूसरे चुने गए सदस्य को प्रोडक्ट बनाकर बेचना था. सुरभ‍ि को टास्क मिला की उन्हें श्रीसंत को प्रेशर कुकर बनाकर बेचना है.

Advertisement
जब घर में श्रीसंत को प्रेशर कुकर बनाकर सुरभ‍ि ने बेचा, फिर हुआ ये
  • 4/7
सुरभ‍ि ने इस टास्क को पूरे द‍िल और द‍िमाग के साथ खेला. उन्होंने श्रीसंत को प्रेशर कुकर बताते हुए कहा, "जैसे प्रेशर कुकर की सीटी बजती है, वैसे ही प्रेशर कुकर की सीटी बजती है. कभी-कभी ज्यादा पकाने पर प्रेशर कुकर जल जाता है. वैसे ही श्रीसंत को ज्यादा उकसाने पर ये भड़क जाते हैं."
जब घर में श्रीसंत को प्रेशर कुकर बनाकर सुरभ‍ि ने बेचा, फिर हुआ ये
  • 5/7
सुरभ‍ि ने टास्क के दौरान श्रीसंत की तुलना प्रेशर कुकर से करते हुए उसकी खास‍ियत भी बताई. उन्होंने कहा, "जैसे प्रेशर कुकर हमें खाना देता है वैसे ही श्रीसंत हमें ज्ञान देते हैं. इसके बाद उन्होंने प्रेशर कुकर श्रीसंत को पहना द‍िया."

जब घर में श्रीसंत को प्रेशर कुकर बनाकर सुरभ‍ि ने बेचा, फिर हुआ ये
  • 6/7
इस टास्क की सबसे खास बात ये थी कि श्रीसंत पहली बार ब‍िना गुस्से के किसी टास्क को पूरा कर रहे थे. वैसे टास्क के बाद श्रीसंत का गुस्सा कितना काबू में रहा ये आगे के एप‍िसोड में पता चलेगा.
जब घर में श्रीसंत को प्रेशर कुकर बनाकर सुरभ‍ि ने बेचा, फिर हुआ ये
  • 7/7
बता दें कि गोविंदा 'वीकेंड का वार' में अपनी अपकमिंग फिल्म 'फ्राइ डे'  के प्रमोशन के लिए आए थे.


Advertisement
Advertisement