scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पार्टी में पत्नी संग पहुंचे आर माधवन, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान

पार्टी में पत्नी संग पहुंचे आर माधवन, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान
  • 1/10
एक्टर आर माधवन अपनी क्यूट सी स्माईल और मासूम चेहरे के साथ कई दिलों पर राज करते हैं. जब उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म रहना है तेरे दिल में आई थी तो लड़कियां माधवन के लिए क्रेजी हो गईं थी. उनकी उस वक्त की और ताजा तस्वीरों को देखें तो आपको बहुत बड़ा फर्क नजर आएगा.

पार्टी में पत्नी संग पहुंचे आर माधवन, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान
  • 2/10
दरअसल, आर माधवन शुक्रवार देर रात गोल्डी बहल की पार्टी में पत्नी सरिता बिरजे के साथ नजर आए. पार्टी में वे रेड एंड ब्लैक चेक शर्ट में दिखे. वहीं उनकी पत्नी सरिता ब्राउन ड्रेस में दिखीं.

(फोटो: योगेन शाह )

पार्टी में पत्नी संग पहुंचे आर माधवन, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान
  • 3/10
यहां माधवन काफी हेल्दी नजर आए. लम्बे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ वे अलग लग रहे हैं. ऐसे में उनकी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग दंग रह गए. असल में माधवन का वजन पहले से बढ़ गया है, जिसकी वजह उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.

(फोटो: योगेन शाह )
Advertisement
पार्टी में पत्नी संग पहुंचे आर माधवन, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान
  • 4/10
पार्टी गोल्डी बहल ने ऑर्गेनाइज की थी. इस दौरान सोनाली बेंद्रे भी साथ नजर आईं.

(फोटो: योगेन शाह )

पार्टी में पत्नी संग पहुंचे आर माधवन, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान
  • 5/10
आर माधवन पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. इससे पहले उन्होंने तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु 2 में कंगना रनौत संग काम किया है.





पार्टी में पत्नी संग पहुंचे आर माधवन, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान
  • 6/10
कंगना के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म में आर माधवन के लुक और उनकी एक्ट‍िंग बहुत इंप्रेसिव रही. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट भी साबित हुई थी.




पार्टी में पत्नी संग पहुंचे आर माधवन, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान
  • 7/10
आर माधवन ने 2016 में साला खडूस फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने रेस्लिंग कोच का रोल निभाया था.

पार्टी में पत्नी संग पहुंचे आर माधवन, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान
  • 8/10
फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया और रेस्लर के लुक के मुताबिक खुद के लुक में चेंज भी किए. अब सालों बाद आर माधवन एक बार फिर उसी लुक में नजर आ रहे हैं.

पार्टी में पत्नी संग पहुंचे आर माधवन, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान
  • 9/10
बता दें आर माधवन का ये हेल्दी लुक उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए है. वे जल्द ही रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने लंबे बाल, दाढ़ी और वजन बढ़ाया है. फिल्म में उनका वजन 96 किलो तक है.


Advertisement
पार्टी में पत्नी संग पहुंचे आर माधवन, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान
  • 10/10
फिल्म में वे इसरो साइंट‍िस्ट नाम्बी नारायणन के रोल में हैं. यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी.

Photo Source: Instagram & Yogen Shah

Advertisement
Advertisement