रणवीर सिंह अपने सबसे जुदा और फंकी फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं.
रणवीर अपने हर नए लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. अब एक बार फिर
लोगों का ध्यान रणवीर के नए ऑउटफिट पर चला गया है.
रणवीर सिंह मुंबई एयरपोर्ट पर एकदम नए ढंग में नजर आए. उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट शर्ट के साथ मैचिंग कैप और बेहद फंकी पिंक एंड गोल्डन हाई वेस्ट पैंट पहनी हुई है. रणवीर के इस लुक को पैपराजी ने तो कवर किया ही, साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी शेयर की गई फोटोज ने लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित किया.
ऐसे में बहुत से ट्रोल्स भी रणवीर सिंह के लुक का मजाक उड़ाते दिखे. लोगों
ने उनके ऑउटफिट को देखकर पूछा कि क्या उन्होंने पत्नी दीपिका पादुकोण के
कपड़े पहने हुए हैं?
एक यूजर ने लिखा, 'फिर से दीपिका पादुकोण के कपड़े पहन लिए?' तो दूसरे ने लिखा, 'भाई फिर से भाभी के कपड़े पहनकर फोटोशूट करवा लिया.' वहीं एक और ने पूछा, 'भाई दीपिका की सारी ड्रेस का पहला ट्रायल तुम ही करते हो क्या?'
बता दें कि दीपिका पादुकोण को पोल्का डॉट प्रिंट से बेहद प्यार है. वे अक्सर पोल्का डॉट डिजाइन की ड्रेस पहने नजर आती हैं. इतना ही नहीं रणवीर की शर्ट के जैसे हूबहू ड्रेस भी दीपिका पादुकोण के पास है, जिसे उन्होंने एक इवेंट में पहना था.
बता दें कि रणवीर सिंह अपनी फिल्म जयेश भाई जोरदार की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वे कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. 83, क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 में भारतीय की जीत पर आधारित है.
फोटो सोर्स: योगेन शाह और इंस्टाग्राम