scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

स्वरा भास्कर की ऑनस्क्रीन बेटी को मिला बड़ा रोल, टीवी पर बनेगी 'नाटी पिंकी'

स्वरा भास्कर की ऑनस्क्रीन बेटी को मिला बड़ा रोल, टीवी पर बनेगी 'नाटी पिंकी'
  • 1/8
निल बट्टे सन्नाटा में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की ऑन-स्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली रिया शुक्ला जल्द ही अपने लिए दुल्हा ढूंढते नजर आएंगी. जी ये मजाक नहीं पर सच भी नहीं है. दरअसल, रिया जल्द ही टीवी शो 'नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी' में नजर आने वाली हैं.

स्वरा भास्कर की ऑनस्क्रीन बेटी को मिला बड़ा रोल, टीवी पर बनेगी 'नाटी पिंकी'
  • 2/8
इस शो में रिया ने एक नाटी लड़की पिंकी का किरदार निभाया है जिसके घरवाले उसके लिए लड़का देख रहे हैं. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है.

स्वरा भास्कर की ऑनस्क्रीन बेटी को मिला बड़ा रोल, टीवी पर बनेगी 'नाटी पिंकी'
  • 3/8
रिया ने साल 2015 में फिल्म निल बट्टे सन्नाटा में स्वरा भास्कर और पंकज त्रिपाठी के साथ बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट काम किया था. इस फिल्म में उनके काम को सराहा गया था.
Advertisement
स्वरा भास्कर की ऑनस्क्रीन बेटी को मिला बड़ा रोल, टीवी पर बनेगी 'नाटी पिंकी'
  • 4/8
नील बट्टे सन्नाटा के अलावा रिया शुक्ला हिचकी में भी नजर आ चुकी हैं. अब टीवी शो नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी में वे पहली बार लीड कैरेक्टर में नजर आएंगी.

स्वरा भास्कर की ऑनस्क्रीन बेटी को मिला बड़ा रोल, टीवी पर बनेगी 'नाटी पिंकी'
  • 5/8
एक इंटरव्यू में रिया ने बताया, 'जिस वक्त मुझे शो के लिए प्रपोजल मिला उस वक्त मैं अपने घर लखनऊ में थीं. यह शो एक बहुत बड़ा सरप्राइज था और इसके बाद मेरी जिंदगी ही बदल गई. मैं अपने परिवार की पहली सदस्य हूं जो कि फिल्मी दुनिया की राह में हूं और मेरे घरवाले मुझपर बहुत गर्व करते हैं'. 

स्वरा भास्कर की ऑनस्क्रीन बेटी को मिला बड़ा रोल, टीवी पर बनेगी 'नाटी पिंकी'
  • 6/8
आगे उन्होंने कहा, 'हालांकि मैंने कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम किया है लेकिन इस शो के जरिए मैं अपना टेलीविजन डेब्यू करूंगी और मैं बहुत एक्साइटेड हूं.'


(फोटो क्रेडिट: एरॉस इंटरनेशनल)
स्वरा भास्कर की ऑनस्क्रीन बेटी को मिला बड़ा रोल, टीवी पर बनेगी 'नाटी पिंकी'
  • 7/8
बता दें यह शो पिंकी नाम की एक नाटी लड़की के इर्द-गिर्द घूमेगा. शो में पिंकी के घरवाले पिंकी के छोटे कद की वजह से उसकी शादी को लेकर परेशान हैं. लेकिन पिंकी का मानना है कि अगर भगवान ने उन्हें जया बच्चन जैसा बनाया है तो कोई अमिताभ बच्चन उसके लिए जरूर बना होगा.
स्वरा भास्कर की ऑनस्क्रीन बेटी को मिला बड़ा रोल, टीवी पर बनेगी 'नाटी पिंकी'
  • 8/8
शो में कुंडली भाग्य फेम प्यूमोरी मेहता पिंकी की मां, भारती आचरेकर पिंकी की दादी, नीलम गुप्ता और मदन त्यागी उसके अंकल-आंटी का किरदार निभाएंगे. शो में पुनीत चौकसी रिया के अपोजिट कास्ट किए गए हैं. यह शो बहुत ही जल्द कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement