scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अंकिता संग 6 साल रिलेशन में रहे थे सुशांत, टीवी पर कि‍या प्रपोज फिर ब्रेकअप

अंकिता संग 6 साल रिलेशन में रहे थे सुशांत, नेशनल टीवी पर कि‍या प्रपोज, फिर हुआ ब्रेकअप
  • 1/7
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली. उनकी सुसाइड की खबर सभी के लिए काफी शॉकिंग हैं. सुशांत इंडस्ट्री में काफी फेमस थे. उनकी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. प्रोफेशनल लाइफ सुशांत की काफी इंस्पायरिंग थी. पर्सनल लाइफ में सुशांत एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे संग लंबे समय तक रिलेशन में रहे थे.
अंकिता संग 6 साल रिलेशन में रहे थे सुशांत, नेशनल टीवी पर कि‍या प्रपोज, फिर हुआ ब्रेकअप
  • 2/7

 
सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता लोखंडे को नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था. छह साल तक दोनों के बीच में सबकुछ ठीक रहा. लेकिन उनका रिश्ता इसके बाद काम नहीं कर पाया. अचानक दोनों के अलग होने की खबरें आई थी.

अंकिता संग 6 साल रिलेशन में रहे थे सुशांत, नेशनल टीवी पर कि‍या प्रपोज, फिर हुआ ब्रेकअप
  • 3/7

दोनों के अलग होने की खबर ने फैंस को काफी निराश किया था. अंकिता और सुशांत का ब्रेकअप सबको चौंकाने वाला इसलिए था क्योंकि किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी.
Advertisement
अंकिता संग 6 साल रिलेशन में रहे थे सुशांत, नेशनल टीवी पर कि‍या प्रपोज, फिर हुआ ब्रेकअप
  • 4/7
दोनों के ब्रेकअप की वजह का खुलासा नहीं हुआ था. 
मालूम हो कि दोनों ने एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में मानव और अर्चना का किरदार निभाया था.
अंकिता संग 6 साल रिलेशन में रहे थे सुशांत, नेशनल टीवी पर कि‍या प्रपोज, फिर हुआ ब्रेकअप
  • 5/7
दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. इस शो से ही दोनों करीब आए थे. इस शो के दौरान ही दोनों के रिश्ते स्ट्रॉन्ग हुए थे.
अंकिता संग 6 साल रिलेशन में रहे थे सुशांत, नेशनल टीवी पर कि‍या प्रपोज, फिर हुआ ब्रेकअप
  • 6/7
लेकिन 6 साल बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. दोनों मूवऑन कर गए थे.
अंकिता संग 6 साल रिलेशन में रहे थे सुशांत, नेशनल टीवी पर कि‍या प्रपोज, फिर हुआ ब्रेकअप
  • 7/7
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement