scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

घर से दूर किरण को पति अनुपम खेर कर रहे मिस, ऐसे किया बर्थडे विश

घर से दूर किरण को पति अनुपम खेर कर रहे मिस, ऐसे किया बर्थडे विश
  • 1/8
बॉलीवुड अभ‍िनेत्री किरण खेर 14 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके इस स्पेशल डे पर पति अनुपम खेर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है. अनुपम इस खुशी के मौके पर घर से दूर किरण को मिस भी कर रहे हैं. उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कर किरण को जन्मदिन की बधाई दी है और उनके नाम एक खास नोट भी लिखा है.

घर से दूर किरण को पति अनुपम खेर कर रहे मिस, ऐसे किया बर्थडे विश
  • 2/8
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर कुछ अनसीन फोटोज साझा की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'मेरी सबसे प्यारी किरण को हैप्पी बर्थडे. भगवान तुम्हें दुनिया की हर खुशी दे. आशा करता हूं तुम्हें लंबी और सेहतमंद जिंदगी मिले. माफ करना तुम इस वक्त सिंकदर खेर के साथ चंडीगढ़ में हो और मैं तुम्हारे साथ नहीं हूं. लेकिन हम तुम्हें बहुत मिस करते हैं. जल्द ही मिलेंगे. हमेशा प्यार और प्रार्थना'.

घर से दूर किरण को पति अनुपम खेर कर रहे मिस, ऐसे किया बर्थडे विश
  • 3/8
किरण खेर और अनुपम खेर की लव स्टोरी दिलचस्प है. इंडस्ट्री के इन दो कामयाब एक्टर्स को एक दूसरे से प्यार का एहसास शादी और तलाक के बाद एक प्ले के दौरान दूसरी मुलाकात में हुआ था.

Advertisement
घर से दूर किरण को पति अनुपम खेर कर रहे मिस, ऐसे किया बर्थडे विश
  • 4/8
किरण खेर का जन्म 14 जून 1955 को पंजाब में हुआ था. आज उनका 64वां जन्मदिन हैं. अनुपम और किरण के मिलने की बात करें तो दोनों पहली बार चंडीगढ़ में मिले थे, जहां वे चंडीगढ़ थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे. यहां दोनों की दोस्ती हुई. फिर दोनों ने अपने करियर को संवारने के लिए अलग रास्ता चुन लिया.

घर से दूर किरण को पति अनुपम खेर कर रहे मिस, ऐसे किया बर्थडे विश
  • 5/8
बाद में किरण काम की तलाश में मुंबई आ गईं और बिजनेसमैन गौतम बेरी से उन्होंने शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी है. लेक‍िन उनकी शादी ज्यादा दिन ट‍िक नहीं पाई. वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर ने भी शादी कर ली पर कुछ समय बाद पत्नी से तलाक ले लिया.

घर से दूर किरण को पति अनुपम खेर कर रहे मिस, ऐसे किया बर्थडे विश
  • 6/8
दूसरी बार दोनों की मुलाकात कोलकाता में नादिरा बब्बर के प्ले के दौरान हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों को एहसास हुआ कि दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं. इस बार अनुपम ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. पहले पति गौतम बेरी और किरण के बेटे सिकंदर खेर को अनुपम ने अपना नाम दिया.

घर से दूर किरण को पति अनुपम खेर कर रहे मिस, ऐसे किया बर्थडे विश
  • 7/8
किरण और अनुपम ने पहली बार 1988 में एक साथ काम किया था. उनकी पहली फिल्म पारसी समुदाय पर आधारित पेस्टोनजी थी.

घर से दूर किरण को पति अनुपम खेर कर रहे मिस, ऐसे किया बर्थडे विश
  • 8/8
अनुपम खेर से शादी के बाद किरण न्यूमेरोलॉजी (अंकों के गणि‍त) के प्रति विश्वास करने लगी थी. साल 2003 उन्होंने अपने नाम के पीछे अपना पुराना सरनेम भी जोड़ लिया. बाद में न्यूमेरोलॉजी के अंक गणि‍त के मुताबिक उन्होंने अपना नाम Kiran से Kirron रख लिया.


Advertisement
Advertisement