scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं सनी लियोनी की बहन, कनाडा पहुंची हैं सनी इनसे मि‍लने क्योंकि...

ये हैं सनी लियोनी की बहन, कनाडा पहुंची हैं सनी इनसे मि‍लने क्योंकि...
  • 1/8
एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने परिवार के बेहद करीब हैं इसमें कोई दो राय नहीं. सनी अपने परिवार को अपने जिंदगी में कितनी अहमि‍यत देती हैं ये उन्होंने साबित कर दिया है. दरअसल सनी अपनी (कजिन) बहन की शादी में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंच गईं हैं.
ये हैं सनी लियोनी की बहन, कनाडा पहुंची हैं सनी इनसे मि‍लने क्योंकि...
  • 2/8
सनी ने शादी से पहले दुल्हन बनने जा रही बहन के साथ फन मोमेंट की तस्वीर शेयर की है.
ये हैं सनी लियोनी की बहन, कनाडा पहुंची हैं सनी इनसे मि‍लने क्योंकि...
  • 3/8
सनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस बहन के शादी समारोह से कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Advertisement
ये हैं सनी लियोनी की बहन, कनाडा पहुंची हैं सनी इनसे मि‍लने क्योंकि...
  • 4/8
बहन की वेडिंग रिस्पेशन के लिए सनी लियोन ने डिजाइनर अर्चना कोचर की ड्रेस को चुना है और इसमें सनी शानदार नजर आ रही हैं.
ये हैं सनी लियोनी की बहन, कनाडा पहुंची हैं सनी इनसे मि‍लने क्योंकि...
  • 5/8
बहन की वेडिंग रिस्पेशन के लिए सनी लियोन ने डिजाइनर अर्चना कोचर की ड्रेस को चुना है और इसमें सनी शानदार नजर आ रही हैं.
ये हैं सनी लियोनी की बहन, कनाडा पहुंची हैं सनी इनसे मि‍लने क्योंकि...
  • 6/8
सनी ने तस्वीरों के अलावा इंस्टाग्राम पर बहन की शादी के फंक्शन के कुछ वीडियो भी अपलोड किए हैं जिनमें वह जमकर नाचती नजर आ रही हैं.
ये हैं सनी लियोनी की बहन, कनाडा पहुंची हैं सनी इनसे मि‍लने क्योंकि...
  • 7/8
परिवार के इस खास समारोह में शामिल होने से पहले सनी ने अपने बयान में कहा, 'मैं बचपन से ही अपने अंकल और कजिन के बेहद करीब हूं. हमने साथ में अच्छा वक्त गुजारा. अब उसकी शादी (सोमवार रात) है और मैं उसकी शादी में शामिल होने का मौका नहीं छोड़ सकती थी. यह उसके लिए सरप्राइज है और मैं इस सरप्राइज को लेकर उसके चेहरे पर आने वाले एक्सप्रेशन को देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं.' सनी की ओर से अपनी बहन को दिया गया ये सरप्राइज इस शादी की रौनक को दोगुना करने वाला नजर आ रहा है. तस्वीरों में सनी और उनकी बहन की खुशी को साफतौर से देखा जा सकता है.
ये हैं सनी लियोनी की बहन, कनाडा पहुंची हैं सनी इनसे मि‍लने क्योंकि...
  • 8/8
बता दें सनी की इस कजिन बहन का नाम है दीपा नामा. तस्वीरें शेयर करते हुए सनी ने इन्हें टैग भी किया है. दीपा नामा कनाडा की ब्रैंम्पटन सिटी में रहती हैं.
Advertisement
Advertisement