scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डिलीवरी के बाद स्पेशल डाइट ले रहीं एकता, सुमीत ने शेयर किया वीड‍ियो

डिलीवरी के बाद स्पेशल डाइट ले रहीं एकता, सुमीत ने शेयर किया वीड‍ियो
  • 1/7
एक्ट्रेस एकता कौल और उनके पति सुमीत व्यास हाल ही में माता-पिता बने हैं. कपल का यह पहला बच्चा है. ये नई मम्मी-पापा की जोड़ी इस बात से बहुत खुश है और साथ ही इनके फैन्स की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. अब सुमीत व्यास ने पत्नी एकता कौल का एक वीडियो शेयर किया है.

डिलीवरी के बाद स्पेशल डाइट ले रहीं एकता, सुमीत ने शेयर किया वीड‍ियो
  • 2/7
वीडियो में नई-नई मॉम बनीं एकता कौल अपने हेल्थ के लिए टमाटर खा रही हैं. वीडियो का ट्विस्ट ये है कि एकता कौल को टमाटर बिल्कुल पसंद नहीं है और इसलिए वो इसे खाते हुए रोने जैसी सूरत बना रही हैं. ऐसे में आपको उन्हें देखकर हंसी भी आएगी और उनपर तरस भी.

डिलीवरी के बाद स्पेशल डाइट ले रहीं एकता, सुमीत ने शेयर किया वीड‍ियो
  • 3/7
वीडियो शेयर करते हुए सुमीत ने लिखा, 'टमाटर से नफरत करने वाली.' अब जो भी हो एकता कौल को डिलीवरी के बाद अपनी सेहत का ध्यान तो रखना ही पड़ेगा. ऐसे में उनका सब्जियां और फल खाना जरूरी भी है. हालांकि सुमीत को एकता का ये हाल देखकर बड़ा मजा आ रहा है और उनके इंस्टा पोस्ट से ये बात साफ है.

Advertisement
डिलीवरी के बाद स्पेशल डाइट ले रहीं एकता, सुमीत ने शेयर किया वीड‍ियो
  • 4/7
बता दें कि सुमीत व्यास और एकता कौल ने कुछ दिन पहले ही अपने बेटे का स्वागत किया है. सुमीत ने इस बारे में पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- लड़का हुआ है. उसे वेद कहकर बुलाया जाएगा. मम्मी और डैडी हर सेकेंड में बच्चे को प्यार कर रहे हैं.  ये गुडन्यूज शेयर करते ही सुमीत और एकता को सोशल मीडिया पर बधाईयां मिल रही हैं.

डिलीवरी के बाद स्पेशल डाइट ले रहीं एकता, सुमीत ने शेयर किया वीड‍ियो
  • 5/7
प्रेग्नेंसी के दौरान एकता कौल ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं. कई तस्वीरों में कपल रोमांटिक पोज देते हुए भी नजर आया था.
डिलीवरी के बाद स्पेशल डाइट ले रहीं एकता, सुमीत ने शेयर किया वीड‍ियो
  • 6/7
लॉकडाउन की वजह से एकता कौल की वर्चुअल गोदभराई हुई थी. एकता ने गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
डिलीवरी के बाद स्पेशल डाइट ले रहीं एकता, सुमीत ने शेयर किया वीड‍ियो
  • 7/7
बता दें कि एकता और सुमीत की शादी साल 2018 में हुई थी. एकता और सुमित साथ में परफेक्ट लगते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है. इन दोनों की मस्ती भी फैन्स को खूब पसंद है.

Advertisement
Advertisement