scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब निकली थी रामायण की शोभा यात्रा, उमड़ पड़ा था सबसे बड़ा जन सैलाब

जब निकली थी रामायण की शोभा यात्रा, उमड़ पड़ा था सबसे बड़ा जन सैलाब
  • 1/8
रामानंद सागर के सीरियल रामायण के बिहाइंड द सीन्स वाले कई किस्सों के बारे में अब तक हम जान चुके हैं. लेकिन कई किस्से अभी भी हमारा सुनना बाकी है. तो ऐसा ही एक और BTS किस्सा है, जो रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने फैंस के साथ साझा किया है. उनहोंने वाराणसी घाट पर उमड़े जन सैलाब वाला किस्सा सुनाया.

जब निकली थी रामायण की शोभा यात्रा, उमड़ पड़ा था सबसे बड़ा जन सैलाब
  • 2/8
सुनील ने कहा- 'हमें वाराणसी में एक शोभा यात्रा के लिए आमंत्र‍ित किया गया था. यह शोभा यात्रा गंगा नदी में नाव पर की गई थी. नावों को सजाया गया था और हम लोग कॉस्ट्यूम में नाव पर थे. गंगा नदी में जब नाव चल रही थी तब चारों ओर सिर्फ लोगों के सिर ही नजर आ रहे थे.

जब निकली थी रामायण की शोभा यात्रा, उमड़ पड़ा था सबसे बड़ा जन सैलाब
  • 3/8
'रिपोर्ट के मुताबिक करीब 10 लाख लोग वाराणसी के घाट पर जुटे थे. इतना बड़ा जन सैलाब ना पहले कभी देखा गया था और ना ही बाद में कभी हुआ. हां इंद‍िरा गांधी जी और इंग्लैंड की क्वीन एलिजाबेथ जब आईं थी, तब भी भारी संख्या में लोग जमा हुए थे, लेकिन इतना बड़ा नहीं जितना हमें देखने के लिए लोग जमा हुए थे.'     

Advertisement
जब निकली थी रामायण की शोभा यात्रा, उमड़ पड़ा था सबसे बड़ा जन सैलाब
  • 4/8
सुनील लहरी ने अखबार में छपे उस वाकये को भी दिखाया. उन्होंने कहा- 'मैंने एक प्रमाण भी रखा है. यह मैंने 1988 से संभाल कर रखा है'. अखबार में उस घटना का जिक्र था और राम-लक्ष्मण के कॉस्टयूम में सुनील और अरुण गोव‍िल भी नजर आ रहे हैं.

जब निकली थी रामायण की शोभा यात्रा, उमड़ पड़ा था सबसे बड़ा जन सैलाब
  • 5/8
एक्टर ने यह भी कहा कि उस वक्त लोगों ने जितना प्यार दिया आज उससे कहीं ज्यादा लोग उन्हें चाहते हैं. जनता के इस प्यार के लिए उन्होंने दर्शकों को वीड‍ियो के जर‍िए धन्यवाद भी दिया है.

जब निकली थी रामायण की शोभा यात्रा, उमड़ पड़ा था सबसे बड़ा जन सैलाब
  • 6/8
इससे पहले सुनील ने अशोक वाट‍िका वाले सीन का जिक्र किया था जिसकी शूट‍िंग के लिए असली पेड़ों का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने कहा- 'अशोक वाटिका में गार्डन लगाया गया था. बहुत सारे पेड़ मंगवाए गए थे. वहीं असली पेड़ों पर फल लगाए गए थे जो अशोक वाटिका में हनुमान जी खाते हैं.'

जब निकली थी रामायण की शोभा यात्रा, उमड़ पड़ा था सबसे बड़ा जन सैलाब
  • 7/8
इसके अलावा शूटिंग के लिए एक क्रेन भी मंगाई गई थी. उस क्रेन को पहले ब्लू रंग में रंगा गया. उसपर हनुमान जी को बैठाकर सीन शूट कराए गए थे. हनुमान जी का रोल करने वाले दारा सिंह पहलवान थे इसलिए दो तीन आदमी भी लगाए गए थे ताकि उन्हें संभाला जा सके.

जब निकली थी रामायण की शोभा यात्रा, उमड़ पड़ा था सबसे बड़ा जन सैलाब
  • 8/8
Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement