मोहम्मद खालिद की किताब 'टू मदर्स' के लॉन्च पर कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. सोनम कपूर ने किताब के अनावरण पर इस किताब की कुछ लाइनें भी पढ़ीं.
सोनम कपूर के अलावा उनके पिता अनिल कपूर भी इस 'बुक लॉन्च' में पहुंचे थे.
इस दौरान टीवी और फिल्म अभिनेत्री अचिंत कौर भी नजर आईं.
सोनम की हेयरस्टाइल से लेकर उनकी ड्रेस सबकुछ 'यूनीक' लग रहा था.
सोनम कपूर इस इवेंट में अपने अलग अंदाज में ही नजर आईं.
मोहम्मद खालिद की किताब 'टू मदर्स' के लॉन्च में पहुंची अभिनेत्री सोनम कपूर. मोहम्मद खालिद फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और फिल्म क्रिटिक भी हैं.
सोनम कपूर ने इस किताब के बारे में मीडिया से भी बात की.
मोहम्मद खालिद ने 'सिलसिले', 'तेहजीब', 'तारीख' और 'फिजा' फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है.
मोहम्मद खालिद की किताब 'टू मदर्स' के लॉन्च पर कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.
मोहम्मद खालिद पत्रकार भी रह चुके हैं.हिंदी फिल्म अभिनेत्री जुबैदा बेगम के बेटे हैं खालिद मोहम्मद.
खालिद मोहम्मद ने 'जुबैदा', 'सरदारी बेगम' और 'मम्मो' जैसी फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं.
टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकीं पूनम नरुला अपने पति मनीष गोयल के साथ इस इवेंट पर पहुंची.
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रौशन की पत्नी सुजैन को किताबों का काफी शौक है. सुजैन भी इस बुक लॉन्च में नजर आईं.
सोनम कपूर के अलावा भी कई बॉलीवुड स्टार इस बुक लॉन्च में पहुंचे. बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल भी इस इवेंट में शरीक हुए.