scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब डिलीवरी के 48 घंटे बाद स्मृति ईरानी को शूट पर जाना पड़ा, शॉकिंग है किस्सा

जब डिलीवरी के 48 घंटे बाद स्मृति ईरानी को शूट पर जाना पड़ा, शॉकिंग है किस्सा
  • 1/10
स्मृति ईरानी आज एक बड़ी नेता हैं. लेकिन कभी वे टीवी की दुनिया में राज करती थीं. स्मृति ईरानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में सीरियल आतिश, हम हैं कल आज और कल, कविता जैसे शोज में काम किया. लेकिन उन्हें एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू ने पहचान दिलाई. इस सास बहू शो के बाद स्मृति ने करियर में कभी पीछे मु़ड़कर नहीं देखा.
जब डिलीवरी के 48 घंटे बाद स्मृति ईरानी को शूट पर जाना पड़ा, शॉकिंग है किस्सा
  • 2/10

स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी मिहिर विरानी का रोल प्ले किया था. शो में उनके उम्दा अभिनय ने उन्हें टीवी की नंबर वन अदाकारा बना दिया था. लेकिन इस शो से मिली पॉपुलैरिटी और शोहरत पाने के लिए स्मृति ने कड़ी मेहनत भी की थी.
जब डिलीवरी के 48 घंटे बाद स्मृति ईरानी को शूट पर जाना पड़ा, शॉकिंग है किस्सा
  • 3/10
स्मृति ईरानी ने WeTheWomen इवेंट में एक्टिंग लाइफ और संघर्ष के दिनों पर बात की थी. वहां स्मृति ईरानी के साथ एकता कपूर भी मौजूद थीं. एकता ने स्मृति के काम और लगन की तारीफ की थी.
Advertisement
जब डिलीवरी के 48 घंटे बाद स्मृति ईरानी को शूट पर जाना पड़ा, शॉकिंग है किस्सा
  • 4/10
इवेंट में स्मृति ने बताया था कि डिलीवरी के दो दिन बाद वे शूटिंग पर वापस लौटी थीं. स्मृति ने कहा था- मेरी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान मैं क्योंकि... की शूटिंग कर रही थी. एक रात मुझे दर्द हो रहा था. ज्यादा पेन होने पर सुबह मुझे ब्रीच कैंडी अस्पताल लेकर गए.
जब डिलीवरी के 48 घंटे बाद स्मृति ईरानी को शूट पर जाना पड़ा, शॉकिंग है किस्सा
  • 5/10
तभी सुबह 6 बजे प्रोडक्शन हाउस का शूटिंग के लिए कॉल आता है. मैंने कहा मुझे बेबी हुआ है. जिसके जवाब में प्रोडक्शन ने कहा, कब तक हो जाएगा बेबी? फिर से प्रोडक्शन हाउस का कॉल आने पर मेरे पति ने कहा, स्मृति 2-3 दिन तक शूटिंग नहीं कर पाएंगी.
जब डिलीवरी के 48 घंटे बाद स्मृति ईरानी को शूट पर जाना पड़ा, शॉकिंग है किस्सा
  • 6/10
''जिसपर प्रोक्डशन हाउस ने कहा, ठीक है, हमारे पास 72 घंटे का समय हैं. स्मृति ने हंसते हुए कहा, 'मुझे डिलीवरी के बाद एकता कपूर ने शूटिंग पर बुलाया. हमने शूटिंग के वक्त हर असंभव काम को संभव करके दिखाया''
जब डिलीवरी के 48 घंटे बाद स्मृति ईरानी को शूट पर जाना पड़ा, शॉकिंग है किस्सा
  • 7/10
एकता कपूर ने भी स्मृति की तारीफ करते हुए उस किस्से को याद कर कहा था- मैंने स्मृति को शादी के दिन शूटिंग के लिए बुलाया. स्मृति ने डिलीवरी के दिन और बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद भी शूटिंग की.
जब डिलीवरी के 48 घंटे बाद स्मृति ईरानी को शूट पर जाना पड़ा, शॉकिंग है किस्सा
  • 8/10
स्मृति ईरानी का ये शो जबरदस्त हिट रहा था. इसकी लंबी चौड़ी स्टारकास्ट, सास बहू के तड़के ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था. शो में कई कलाकार आए और गए.

जब डिलीवरी के 48 घंटे बाद स्मृति ईरानी को शूट पर जाना पड़ा, शॉकिंग है किस्सा
  • 9/10
लेकिन कुछ किरदार ऐसे हैं जिन्हें आज भी लोग याद करते हैं. क्योंकि... में स्मृति ईरानी के साथ अमर उपाध्याय की जोड़ी बेहद हिट रही. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी दमदार थी कि लोग उन्हें रियल लाइफ पति पत्नी समझते थे.

Advertisement
जब डिलीवरी के 48 घंटे बाद स्मृति ईरानी को शूट पर जाना पड़ा, शॉकिंग है किस्सा
  • 10/10

स्मृति मिस इंडिया 1998 में प्रतियोगी भी रही थीं. हालांकि वे टॉप-9 में जगह नहीं बना पाई थीं. स्मृति कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. राजनीति में आने के बाद उन्होंने एक्टिंग करियर को बाय-बाय कह दिया.

Advertisement
Advertisement