scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS

सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 1/14
कोरोना वायरस की वजह से घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्त‍ि को मास्क पहनना अन‍िवार्य है. ऐसे में बॉलीवुड जगत के सेलिब्रिटीज भी मास्क पहनकर बाहर निकलने को मजबूर हैं. लेक‍िन, मास्क को लेकर उनका जो स्टाइल देखने को मिल रहा है, वो शानदार है. मास्क के साथ उनकी सुरक्षा के साथ-साथ फैशन दोनों बरकरार है. आइए देखें सारा अली खान से प्रियंका चोपड़ा तक के ट्रेंडी मास्क वाली फोटोज.

सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 2/14
लॉकडाउन में तीन महीने तक घर में बंद रहने के बाद जब सारा अली खान बाहर निकलीं तो उनका फर्स्ट लुक मास्क में देखा गया. पर इसमें भी उन्होंने अपने फैशन को मेंटेन कर के रखा. सारा ने पिंक कुर्ते के साथ मैचिंग मास्क लगाया हुआ था.


सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 3/14
उन्होंने कुछ दिनों पहले अपनी मां अमृता सिंह के साथ भी एक फोटो साझा की थी. इसमें दोनों मां-बेटी कपड़ों से मैचिंग मास्क पहने नजर आए.

Advertisement
सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 4/14
हाल ही में सोनम कपूर की एक फोटो और एक वीड‍ियो सामने आई थी जिसमें वे अपने आउटफिट से मैचिंग मास्क पहने नजर आईं. यह फैन पेज पर काफी वायरल हुआ था.

सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 5/14
लॉस एंजिलिस में रहने के दौरान लॉकडाउन के 2 महीने बाद जब प्रियंका ने घर से बाहर कदम रखा तो वे प्रिंटेड मास्क में नजर आईं. इस तस्वीर में मास्क के पीछे चेहरा छ‍िपा होने के बावजूद, उनकी आंखें काफी एक्सप्रेस‍िव नजर आईं.  

सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 6/14
इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी मास्क के साथ एक और फोटो डालकर बताया था क‍ि वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूट‍िंग शुरू कर चुकी हैं. उन्होंने ये भी कहा क‍ि इन हालातों में शूट करना कितना मुश्क‍िल है. वे शुक्रगुजार हैं कि उनके पास एयर प्यूरिफायर और मास्क है.

सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 7/14
सैफ अली खान भी ट्रेंडी मास्क के मामले में किसी से कम नहीं हैं. वे ना तो मेड‍िकल मास्क पहनते हैं और ना ही कोरोना वायरस से बचने के नियमों का उल्लंघन. दरअसल सैफ जब भी बाहर देखे गए, वे मुंह पर रुमाल बांधे नजर आए हैं. वैसे सरकार की दी गई गाइडलाइंस के मुताबिक आप रुमाल, तौलिया या अन्य इस तरह के कपड़ों से अपना मुंह बचा सकते हैं.
सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 8/14
इस फेहरिस्त में जैकी श्रॉफ भी आते हैं. उन्हें भी मास्क की बजाय रुमाल बांधे देखा गया है.


सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 9/14
दिशा पाटनी की ट्रेंडी मास्क फोटो भी सोशल मीड‍िया पर छाई रहती है. लॉकडाउन के बाद वे कई बार घर के बाहर स्पॉट की गई हैं. इस दौरान उन्हें कलरफुल मास्क में देखा गया है.

Advertisement
सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 10/14
कुछ दिन पहले टीवी सीरियल ससुराल सिमर का फेम मनीष रायश‍िंघन और संगीता चौहान ने सात फेरे लिए. उन्होंने रीति-रिवाज के साथ तो शादी की ही लेक‍िन कोरोना से बचने के सारे नियम भी अपनाए. इस दौरान दुल्हन बनी टीवी एक्ट्रेस संगीता पिंक कलर के मैचिंग मास्क में नजर आईं. वहीं एक्टर मनीष रायश‍िंघन भी लाइट पिंक कलर के मास्क में नजर आए.
सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 11/14
सनी लियोनी ने भी फ्लाइट से मासक पहने फोटो साझा की थी. इसमें वे यलो कलर के ट्रेंडी मास्क में दिखाई दीं.

 

सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 12/14
श्वेता तिवारी ने भी फंकी लुक वाले मास्क में अपनी को-स्टार के साथ फोटो डाली है. उनके मास्क पर लिखा- 'स्टे 6 फीट अवे' लोगों का ध्यान खींच रहा है.
सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 13/14
कसौटी जिंदगी की 2 फेम पूजा बनर्जी ने भी फैशनेबल मास्क में फोटो शेयर की थी. इसमें वे साड़ी से मिलता-जुलता मास्क पहने देखी गईं.
सारा से प्र‍ियंका तक, सेलेब्स के बीच पॉपुलर हैं ये डिजाइनर मास्क, PHOTOS
  • 14/14
कर‍िश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत बटरफ्लाई प्रिंटेड मास्क में फोटो शेयर की थी. उनकी यह फोटो फैंस ने काुी पसंद की और यह वायरल भी हुआ था. इस ट्रेंडी मास्क में कर‍िश्मा ने अपने फैशन को भी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया है.
Advertisement
Advertisement