scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आपने पढ़ा ये 'मैसेज', पति राज कुंद्रा को इतना चाहती हैं शिल्पा शेट्टी

आपने पढ़ा ये 'मैसेज', पति राज कुंद्रा को इतना चाहती हैं शिल्पा शेट्टी
  • 1/6
बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा का शनिवार को जन्मदिन था. पति के बर्थडे पर शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और राज की अडोरेबल फोटो के साथ एक प्यार भरा मैसेज शेयर किया. उन्होंने लिखा कि राज को अपना सोलमेट पाकर वह बेहद खुश हैं.

आपने पढ़ा ये 'मैसेज', पति राज कुंद्रा को इतना चाहती हैं शिल्पा शेट्टी
  • 2/6
इंस्टाग्राम पर शिल्पा ने पति राज को बर्थडे विश करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे मुछड़ कुकी! मेरे सोलमेट राज कुंद्रा, तुम्हें इस जन्म में पाकर मैं बेहद खुश हूं. मैं तुम्हें 100 जन्मों, 100 दुनिया, 100 रूपों में ट्रैक करूंगी... मैं बार-बार तुम्हें ही ढूंढूंगी और तुम्हें पाकर अपना बनाऊंगी. हमेशा खुश रहो.

आपने पढ़ा ये 'मैसेज', पति राज कुंद्रा को इतना चाहती हैं शिल्पा शेट्टी
  • 3/6
बता दें, शिल्पा और राज पहले बिजनेस पार्टनर बने थे और फिर दोनों की कहानी में प्यार परवान चढ़ा. शिल्पा और राज कुंद्रा की मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी. जहां राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रैंड S2 के प्रमोशन में मदद की थी.

Advertisement
आपने पढ़ा ये 'मैसेज', पति राज कुंद्रा को इतना चाहती हैं शिल्पा शेट्टी
  • 4/6
इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा. दोनों को अक्सर मीडिया के कैमरे में एकसाथ स्पॉट किया जाता था. हालांकि काफी समय तक दोनों एक-दूसरे को बस अच्छा दोस्त ही बताते थे.

आपने पढ़ा ये 'मैसेज', पति राज कुंद्रा को इतना चाहती हैं शिल्पा शेट्टी
  • 5/6
कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद नवंबर 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादीशुदा जिंदगी बहुत खुशनुमा चल रही है. दोनों के एक प्यारा सा बेटा वियान राज कुंद्रा भी है.

आपने पढ़ा ये 'मैसेज', पति राज कुंद्रा को इतना चाहती हैं शिल्पा शेट्टी
  • 6/6
शिल्पा शेट्टी से मिलने से पहले राज कुंद्रा शादीशुदा थे. राज की पहली पत्नी ने शिल्पा पर उनका घर तोड़ने का भी आरोप लगाया था.
(PICTURES: INSTAGRAM/SHILPA SHETTY)
Advertisement
Advertisement