बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर स्टारकिड सारा-इब्राहिम अली खान का बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है. दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त और बेस्ट बडी भी हैं. सारा-इब्राहिम सिबलिंग गोल्स सेट करते हैं.
सारा अली खान और इब्राहिम के साथ में कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई हैं. दोनों साथ में टिक टॉक वीडियो भी बनाते हैं. दोनों का खट्टा-मीठा रिश्ता फैंस को काफी पसंद आता है.
सारा-इब्राहिम ने ये तस्वीरें पिछले साल दीवाली पार्टी में जाने से पहले क्लिक कराई थीं. इस तस्वीर में उनकी बॉन्डिंग और एक-दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आता है.
सारा और इब्राहिम एक-दूजे की कंपनी बेहद एंजॉय करते हैं. तभी तो भाई-बहन की ये जोड़ी साथ में हॉलिडे पर भी जाती है. सारा-इब्राहिम के इस वैकेशन में उनकी मां अमृता सिंह भी उनके साथ थीं.
सारा और इब्राहिम की बचपन की ये तस्वीर बेहद क्यूट है. तस्वीर में दोनों काफी मासूम और क्यूट दिख रहे हैं. इब्राहिम की शरारत भरी निगाहें और मुस्कान देखने लायक है.
सारा-इब्राहिम के knok knock डायलॉग वाले वीडियो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वीडियोज में दोनों की मौज मस्ती देखने लायक होती है.
सारा-इब्राहिम वर्कआउट बडी भी हैं. ये तस्वीर इब्राहिम ने अपने इंस्टा पर शेयर की थी. दोनों साथ में योगा करते दिखे. इससे पहले भी उनके साथ में वर्कआउट की तस्वीरें सामने आई थीं.
सारा और इब्राहिम दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं. इंडस्ट्री में आने से पहले तो सारा का वजन काफी बढ़ा हुआ था. कड़ी मेहनत के बाद सारा ने वजन घटाया है.
PHOTOS: INSTAGRAM