लॉकडाउन में कई सेलेब्स ने फैंस को अपने घर के नए सदस्य के बारे में खुशखबरी दी. इस बीच कुछ सेलेब्स पैरेंट्स बन गए तो कुछ जल्द ही बनने वाले हैं. बॉलीवुड सेलेब्स की प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस में हमेशा खासा दिलचस्पी देखी जाती है. तो एक नजर उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज पर डालें, जिनकी डिलीवरी से पहले प्रेग्नेंसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इनमें करीना कपूर खान, नेहा धूपिया से लेकर सेलीना जेटली शामिल हैं.
समीरा रेड्डी
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में थीं. बेबी बंप के साथ उनके फोटोशूट्स और पर्सनल फोटोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे. 12 जुलाई 2019 को समीरा ने बेटी का स्वागत किया.
सेलिना जेटली
सेलिना जेटली दो बार ट्विन्स को जन्म दे चुकी हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी तस्वीरें भी काफी छाई रहीं. मार्च 2012 में उन्होंने विन्सटन और विराज को जन्म दिया. वहीं दूसरी बार सितंबर 2017 को वे फिर एक बार ट्विन्स की मां बनीं. सेलिना और उनके पति पीटर सेकेंड टाइम आर्थर और शमशेर के पैरेंट्स बनें.
करीना कपूर खान
करीना कपूर अपने घर की पहली ऐसी लेडी हैं जिन्होंने अपना बेबी बंप खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया. वे कैमरे के सामने आने से कभी नहीं कतराती थीं. यहां तक कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने रैंप वॉक कर एक नए ट्रेंड की शुरुआत की. 20 दिसंबर 2016 को करीना और सैफ अली खान पैरेंट्स बनें. आज उनका बेटा तैमूर अली खान लोगों के फेवरेट स्टारकिड हैं.
एमी जैक्सन
बेबी बंप के साथ एमी जैकसन की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. कई शहरों में घूमते हुए उनकी प्रेग्नेंसी की फोटोज खूब पसंद की गई थी. सितंबर 2019 को उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. बता दें एमी की शादी नहीं हुई है. वे अपने मंगेतर जॉर्ज के साथ हैं.
सुरवीन चावला
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने पिछले साल बेटी को जन्म दिया. प्रेग्नेंसी फेज के वक्त बेबी बंप के साथ उन्होंने फोटोशूट कराया था जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा की थी. अप्रैल 2019 में सुरवीन और उनके पति अक्षय पैरेंट्स बनें.
नेहा धूपिया
एक्ट्रेस नेहा धूपिया की प्रेग्नेंसी की खबर ने सभी को चौंका दिया था. दरअसल, अंगद बेदी के साथ शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था और उस वक्त नेहा का बेबी बंप भी नजर आने लगा था. बाद में नेहा ने खुद बताया कि उन्होंने 6 महीने तक अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को नहीं बताया था. 18 नवंबर 2018 को नेहा और अंगद बेटी मेहर के पैरेंट्स बन गए.
लीजा हेडन
सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ एक्ट्रेस लीजा हेडन की फोटोज भी खूब वायरल हुई थी. एक्ट्रेस फरवरी 2020 में दूसरी बार मां बनी. उनका और उनके पति डीनो लालवानी का यह दूसरा बच्चा है.
कल्कि केकलां कल्कि ने भी प्रेग्नेंसी की खबर से सभी को चौंका दिया था. डायरेक्टर अनुराग कश्यप से तलाक लेने के बाद वे अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ हैं. उन्होंने इसी साल यानी 7 फरवरी 2020 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया.
Photos: Instagram