scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डिप्रेशन-सुसाइड का हिंट देता है समीर शर्मा का पोस्ट, आख‍िरी बार लिखा ये

डिप्रेशन-सुसाइड का हिंट देता है समीर शर्मा का पोस्ट, आख‍िरी बार लिखा ये
  • 1/10
अभी सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और एक्टर समीर शर्मा की खुदखुशी ने लोगों को सकते में डाल दिया. कहानी घर-घर की, ये रिश्ते हैं प्यार के फेम समीर शर्मा का शव बुधवार को पंखे से लटकता मिला था. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक 44 वर्षीय समीर ने दो-तीन दिन पहले सुसाइड किया था.

एक्ट‍िंग के साथ-साथ उन्हें लेखन और कव‍िताओं का भी शौक था. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में रचनाएं देखी जा सकती हैं. एक्टर के आख‍िरी इंस्टा पोस्ट को देखें तो यह पता चलता है कि वे डिप्रेशन में थे.

डिप्रेशन-सुसाइड का हिंट देता है समीर शर्मा का पोस्ट, आख‍िरी बार लिखा ये
  • 2/10
समीर ने इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले मेंटल हेल्थ पर बात की थी. इसमें लिखा था- 'मैं मेंटर हेल्थ पर बात कर रहा हूं. और मैं इसपर इसल‍िए बात कर रहा हूं क्योंकि डॉक्टर्स ने आख‍िरकार सुशांत को बाइपोलर ड‍िस्ऑर्डर घोष‍ित कर दिया है. बाइपोलर डिस्ऑर्डर, डिप्रेशन, श‍िजोफ्रेनिया आद‍ि.'

डिप्रेशन-सुसाइड का हिंट देता है समीर शर्मा का पोस्ट, आख‍िरी बार लिखा ये
  • 3/10
'क्या आपको पता है या आप समझते हैं कि ऐसा कहने पर कैसा लगता है? नहीं, आप नहीं समझोगे, जब तक आप उससे नहीं गुजरते हो. और वे लोग इसे कभी नहीं समझ सकते जो इस परेशानी से नहीं गुजरे हैं.'

Advertisement
डिप्रेशन-सुसाइड का हिंट देता है समीर शर्मा का पोस्ट, आख‍िरी बार लिखा ये
  • 4/10
आगे उन्होंने डिप्रेशन पर बात करते हुए लिखा- 'डिप्रेशन, अकेलापन की बीमारी है और इसे लेकर कई भ्रांतियां हैं. क्योंकि ये कैंसर, डायबिटीज या कोई दूसरी मेड‍िकल कंडिशन नहीं है जिसकी जांच की जा सके. बल्क‍ि जब आप मदद के लिए जाओ तो यही लोग आपको दूर करते हैं. तुम कमजोर हो, तुम्हारे पास कोई ताकत नहीं है. तुम साइको हो, चलो उठो और इन सबको छोड़ कर आदमी बनो.'

डिप्रेशन-सुसाइड का हिंट देता है समीर शर्मा का पोस्ट, आख‍िरी बार लिखा ये
  • 5/10
सुसाइड पर भी समीर ने लिखा था. 'क्या अपनी जान लेने का मतलब आप समझते हैं? कभी सोचना भी मत, पर मैं तो कहूंगा कि आपको कोश‍िश करनी चाहिए, भगवान की कसम आप बेहद डर जाएंगे. वो आदमी जिसने अपनी जान दी है, ये कोई आसान काम नहीं है जैसा क‍ि आप सोच रहे हैं.'

डिप्रेशन-सुसाइड का हिंट देता है समीर शर्मा का पोस्ट, आख‍िरी बार लिखा ये
  • 6/10
'उसने कितना लड़ा, कितना दर्द सहा कि अपनी जान लेना ही उसका एकमात्र रास्ता बच गया था और इसके लिए लोहे का जिगर चाहिए. तो इसल‍िए एक सेकेंड के लिए भी ये ना सोचें कि वो कायर था. और मैं यहां सिर्फ सुशांत के बारे में ही नहीं बात कर रहा हूं.'

डिप्रेशन-सुसाइड का हिंट देता है समीर शर्मा का पोस्ट, आख‍िरी बार लिखा ये
  • 7/10
समीर का आख‍िरी इंस्टाग्राम पोस्ट समुद्र किनारे एक तस्वीर है, जिसमें एक आदमी अकेला खड़ा नजर आ रहा है. इससे पहले उन्होंने एक कव‍िता पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था- 'मैंने अपनी चिता बनाई और उसपर सो गया और उस आग में जो जला वो बस मैं ही था, मैंने सपनों से जागने के लिए उन्हें मार दिया और अब मेरा सपना मुझे छोड़कर जा चुका है, और इसी के साथ जब मैं उठा तो मैं राख हो चुका था, मैंने उसे लिया और धारा में बहा दिया और उम्मीद की कि इस बार मेरी राख के पास कुछ बेहतर सपने होंगे'.

डिप्रेशन-सुसाइड का हिंट देता है समीर शर्मा का पोस्ट, आख‍िरी बार लिखा ये
  • 8/10
समीर को टीवी इंडस्ट्री में 14 साल हो चुके थे. इस दौरान उन्होंने कई परेशान‍ियों का भी सामना किया था. कुछ सालों से वे लिवर की समस्या से भी जूझ रहे थे, जिस वजह से उन्हें अपने काम से भी दूर होना पड़ा था.

डिप्रेशन-सुसाइड का हिंट देता है समीर शर्मा का पोस्ट, आख‍िरी बार लिखा ये
  • 9/10
बता दें 44 वर्षीय समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी. पुलिस के मुताबिक एक्टर ने खुदकुशी 2-3 दिन पहले की है क्योंकि जब पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची तो बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो चुकी थी.

Advertisement
डिप्रेशन-सुसाइड का हिंट देता है समीर शर्मा का पोस्ट, आख‍िरी बार लिखा ये
  • 10/10
मलाड पुलिस के अनुसार, समीर ने इसी साल फरवरी में ये अपार्टमेंट किराए पर लिया था. बुधवार को रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था. समीर का शव किचन में पंखे से लटक रहा था. सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. पूरे घर का सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. पुलिस इस केस में फाइनेंसियल एंगल को भी खंगाल रही है.

Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement