scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आयत के पैदा होने पर वायरल हुई भांजे संग सलमान की ये तस्वीरें

आयत के पैदा होने पर वायरल हुई भांजे संग सलमान की ये तस्वीरें
  • 1/7
सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने 27 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया है. ये सलमान खान के लिए दोहरी खुशी का दिन था क्योंकि इस दिन सलमान का जन्मदिन भी होता है.

आयत के पैदा होने पर वायरल हुई भांजे संग सलमान की ये तस्वीरें
  • 2/7
अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा ने अपनी बच्ची का नाम आयत शर्मा रखा है. नन्हीं आयत, मामू सलमान खान के लिए जन्मदिन का नायाब तोहफा बनकर आई हैं. सलमान अभी से ही इस प्यारी सी बच्ची पर फिदा हैं.

आयत के पैदा होने पर वायरल हुई भांजे संग सलमान की ये तस्वीरें
  • 3/7
इस खास ओकेजन पर सलमान की अपने भांजे आहिल संग कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही है. दरअसल, यह तस्वीर पुरानी है. इसमें अर्प‍िता अपने बेटे आहिल संग हॉस्प‍िटल के बिसतर पर लेटी हुई हैं. जबकि सलमान भांजे के माथे को चूमते नजर आ रहे हैं.
Advertisement
आयत के पैदा होने पर वायरल हुई भांजे संग सलमान की ये तस्वीरें
  • 4/7
वहीं दूसरी फोटो में सलमान ने आहिल को अपनी गोद में उठाया हुआ है और उसे किस कर रहे हैं. सलमान के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इन्हें देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.  

आयत के पैदा होने पर वायरल हुई भांजे संग सलमान की ये तस्वीरें
  • 5/7
सलमान ने आयत के जन्म के बाद सभी को उनके आने की खबर देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बहन अर्पिता और जीजा आयुष का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे आयत उनके पूरे परिवार के लिए किसी दुआ जैसी हैं.

आयत के पैदा होने पर वायरल हुई भांजे संग सलमान की ये तस्वीरें
  • 6/7
बता दें कि सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 54वां जन्मदिन मनाया है. उन्होंने जन्मदिन की पार्टी एक रात पहले रखी थी, जिसमें उनके परिवार संग शाहरुख खान, सोनाक्षी सिन्हा और अन्य स्टार्स शामिल हुए थे. इस बर्थडे पार्टी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

आयत के पैदा होने पर वायरल हुई भांजे संग सलमान की ये तस्वीरें
  • 7/7
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement