scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद

सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 1/15
एक तो फिल्‍म एक था टाइगर की सौ करोड़ बनने की खुशी और उस पर ईद का जश्‍न...भला सलमान खान इस मौके पर अपने फैन्‍स को खुश कैसे नहीं करते.
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 2/15
सलमान अपने परिवार के साथ ईद मनाते हैं और इस मौके पर सलमान के फैन्‍स उनके घर के बाहर उनकी एक झलक के लिए घंटों खड़े रहते हैं.
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 3/15
सलमान भी अपने पूरे परिवार के साथ कभी अपने छत से ही तो कभी बाहर आकर फैन्‍स से मिलते हैं. उनका अभिवादन स्‍वीकार करते हैं.
Advertisement
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 4/15
सलमान के पिता सलीम खान रिति रिवाजों में विश्‍वास नहीं करते इसी कारण परिवार की ईद में कुछ खास रस्‍में नहीं होती हैं.
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 5/15
सलमान के परिवार में सभी धर्मों के लोग मानने वाले हैं.
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 6/15
सोमवार को ईद पर सलमान खान के घर कई खास मेहमान आते-जाते रहे.
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 7/15
एक था टाइगर की अभिनेत्री कैटरीना भी सलमान को बधाई देने पहुंची थीं.
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 8/15
ईद के मौके पर अरबाज़ ने अपने पापा सलीम खान की बात को दोहराते हुए कहा कि ईद को लेकर मेरी पुरानी यादें ठीक वैसी ही हैं, जिस तरह हम इसे आज सेलिब्रेट कर रहे हैं.
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 9/15
यह हमेशा से एक स्पेशल डे होता था, क्योंकि आज के दिन पूरा परिवार इकट्ठा होता और हम साथ में लंच करते हैं.
Advertisement
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 10/15
इस मौके पर हमारे दोस्त भी हमारे साथ मौजूद होते हैं. हमारा घर एक ओपन हाउस की तरह है और ईमानदारी से कहूं तो यहां साल के 365 दिन एक जैसा है. फर्क सिर्फ इतना है कि ईद पर खाने का मेन्यू थोड़ा बदल जाता है.
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 11/15
चाहे जो है, लेकिन इस खास मौके पर सलमान की एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से लोग उनके घर के सामने भीड़ लगा देते हैं.
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 12/15
वहां मौजूद फैन्स के मुंह से आप सुनेंगे, 'बस भाई का एक नज़ारा चाहिए' और जब सलमान अपने अंदाज़ में टीशर्ट और जींस में बालकनी में पहुंचते हैं तो वहां मौजूद लोगों को लगता है जैसे उन्हें ईदी मिल गई हो.
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 13/15
हालांकि, सलमान इस बार ईद को लेकर जश्न के मूड में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मेरे क्लोज़ फ्रेंड रितेश देशमुख ने अपने पापा विलासराव जी को हमेशा के लिए खो दिया है, इसलिए में ईद सेलिब्रेट नहीं कर रहा.
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 14/15
हालांकि सलमान ने अपने बांद्रा स्थित घर में सोमवार को अपने दोस्‍तों को लिए ईद की पार्टी दी.
उस पार्टी में एक युवती घुस गई. युवती ने अपने कैमरे से आधे घंटे तक धड़ाधड़ विडियो और फोटो शूट करती रही.
सलमान ने परिवार के साथ मनाया ईद
  • 15/15
सलमान खान के लिए इस साल की ईद यादगार रहेगी. उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म 'एक था टाइगर' ने पांच दिन में 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement