scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करीना-तैमूर संग सैर पर निकले सैफ पर उठे सवाल, मास्क ना पहनने पर हुए ट्रोल

करीना-तैमूर संग सैर पर निकले सैफ पर उठे सवाल, मास्क ना पहनने पर हुए ट्रोल
  • 1/7
करीना कपूर खान रविवार शाम अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ मरीन ड्राइव की सैर के लिए निकली थीं. अनलॉक फेज 1.0 को लेकर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स को भी काफी उत्साह था और इसी के चलते पटौदी परिवार के ये सदस्य अपनी पहली वॉक के लिए बाहर निकले. हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स को ये बात रास नहीं आई.

करीना-तैमूर संग सैर पर निकले सैफ पर उठे सवाल, मास्क ना पहनने पर हुए ट्रोल
  • 2/7
असल में करीना कपूर खान और सैफ अली खान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में करीना, सैफ और तैमूर को मरीन ड्राइव पर स्पॉट किया गया और उनके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.

करीना-तैमूर संग सैर पर निकले सैफ पर उठे सवाल, मास्क ना पहनने पर हुए ट्रोल
  • 3/7
इन फोटोज में करीना कपूर ने मास्क लगाया था लेकिन सैफ अली खान बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूजर्स ने सैफ पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. जहां कुछ ने पूछा कि सैफ तुम्हारा मास्क किधर है? तो वहीं कईयों ने उनके सेलेब्रिटी स्टेटस को दोष दिया.
Advertisement
करीना-तैमूर संग सैर पर निकले सैफ पर उठे सवाल, मास्क ना पहनने पर हुए ट्रोल
  • 4/7
फोटो पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हर कोई सैफ अली खान के मास्क ना पहनने को लेकर सवाल उठा रहा है. जहां कुछ लोग पटौदी परिवार के बाहर जाने पर खुश थे तो बाकी उनकी बुराई भी कर रहे थे. एक यूजर ने ये भी कहा कि बॉलीवुड स्टार्स के लिए कोरोना भाग गया था इसलिए सैफ बिना मास्क के हैं.
करीना-तैमूर संग सैर पर निकले सैफ पर उठे सवाल, मास्क ना पहनने पर हुए ट्रोल
  • 5/7
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सभी लम्बे समय तक घर में रहने के बाद बाहर निकल रहे हैं और ऐसे में सबको कुछ पल के लिए खुली हवा में सांस लेनी है.

हालांकि बाद में सैफ-करीना का एक वीडियो भी सामने आया. जिसमें दोनों मास्क पहने दिखे.
करीना-तैमूर संग सैर पर निकले सैफ पर उठे सवाल, मास्क ना पहनने पर हुए ट्रोल
  • 6/7
इस वीडियो में सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने मास्क लगाया हुआ था. हालांकि तैमूर के चेहरे पर अभी भी कोई मास्क नहीं था.
करीना-तैमूर संग सैर पर निकले सैफ पर उठे सवाल, मास्क ना पहनने पर हुए ट्रोल
  • 7/7
Photos- Yogen Shah

Advertisement
Advertisement