scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रश्मि ने खास अंदाज में भाई को किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन तस्वीरें

रश्मि ने खास अंदाज में भाई को किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन तस्वीरें
  • 1/8
टीवी एक्ट्रेस रश्म‍ि देसाई ने अपने भाई गौरव देसाई के जन्मदिन पर उन्हें विश किया है. रश्मि ने कुछ थ्रोबैक फोटोज साझा कर भाई को जन्मद‍िन की शुभकामनाएं दी है. गौरव उस वक्त लाइमलाइट में आए थे जब बिग बॉस 13 में आकर उन्होंने रश्म‍ि को खुलकर सपोर्ट किया था.

रश्मि ने खास अंदाज में भाई को किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन तस्वीरें
  • 2/8
गौरव के जन्मदिन पर रश्म‍ि ने उन्हें विश करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे बू...हम बिना एक-दूसरे के साथ हंसे या लड़ाई करते हुए रह नहीं सकते हैं...आशा करती हूं आप बहुत जल्द कामयाब होंगे और सभी को गर्व महसूस करवाएंगे. मुझे भरोसा है कि आप अपने वादे पर ट‍िक रहेंगे और याद रहे मुझे आपको प्यार करने से कुछ नहीं रोक सकता.'

रश्मि ने खास अंदाज में भाई को किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन तस्वीरें
  • 3/8
रश्म‍ि के अलावा दूसरे सेलेब्स ने भी गौरव देसाई को जन्मद‍िन पर बधाई दी है. हिना खान, करणवीर मेहरा, विशाल सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर गौरव को विश किया है.

Advertisement
रश्मि ने खास अंदाज में भाई को किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन तस्वीरें
  • 4/8
बिग बॉस 13 के दौरान गौरव अपनी बहन रश्म‍ि का सपोर्ट कर चर्चा में आए थे. शो में फैमिली वीक के वक्त गौरव नजर आए थे. उस वक्त बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं माहिरा शर्मा की मां ने रश्म‍ि पर कमेंट किया था. इस बात से गौरव नाराज थे.

रश्मि ने खास अंदाज में भाई को किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन तस्वीरें
  • 5/8
गौरव ने माहिरा की मां को उनकी बहन पर किए गए भद्दे कमेंट पर खरी-खोटी सुनाई थी. रश्मि के भाई ने कहा था- सॉरी आंटी लेकिन एक मां होने के बावजूद आप इंटरव्यू में एक लड़की के बारे में इस तरह के कमेंट कैसे कर सकती हैं. इस बात पर माहिरा की मां ने भी सफाई दी थी.

रश्मि ने खास अंदाज में भाई को किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन तस्वीरें
  • 6/8
बिग बॉस में रश्म‍ि के अरहान खान संग रिलेशन पर भी गौरव ने अपनी राय रखी थी. उन्होंने अरहान के बारे में खुलासा करने को लेकर सलमान खान को थैंक्यू भी कहा था.

रश्मि ने खास अंदाज में भाई को किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन तस्वीरें
  • 7/8
बात करें रश्म‍ि की पर्सनल लाइफ की तो कभी एक्ट्रेस के अपने परिवार के साथ संबंध अच्छे नहीं थे. लेकिन बिग बॉस के दौरान एक्ट्रेस को उनकी फैमिली ने जमकर सपोर्ट किया था.

रश्मि ने खास अंदाज में भाई को किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन तस्वीरें
  • 8/8
वैसे लॉकडाउन में रश्म‍ि देसाई ने जमकर एंजॉय किया. वे अपनी तस्वीरों और वीड‍ियोज के जर‍िए लोगों को एंटरटेन करती दिखीं.


Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement