scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अमृता-मलाइका से मिलीं करीना, सैफ भी थे साथ

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अमृता-मलाइका से मिलीं करीना, सैफ भी थे साथ
  • 1/10
करीना कपूर खान ने हाल ही में अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की है. अगले साल करीना की डिलीवरी होगी. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद करीना को उनकी फ्रेंड अमृता अरोड़ा के घर के बाहर स्पॉट किया गया.
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अमृता-मलाइका से मिलीं करीना, सैफ भी थे साथ
  • 2/10
इस दौरान करीना कपूर के साथ उनके पति सैफ अली खान भी मौजूद थे. सैफ व्हाइट कुर्ता और जींस में दिखे. उन्होंने व्हाइट कलर का मास्क भी पहना हुआ था.
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अमृता-मलाइका से मिलीं करीना, सैफ भी थे साथ
  • 3/10
वहीं करीना कपूर ने व्हाइट कलर का टैंक टॉप पहना था, जिसे एक्ट्रेस ने डेनिम के साथ टीमअप किया था. करीना भी मास्क पहने नजर आईं. दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Advertisement
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अमृता-मलाइका से मिलीं करीना, सैफ भी थे साथ
  • 4/10
करीना और सैफ, अमृता अरोड़ा के घर से जिस वक्त बाहर निकले तब पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. करीना ने भी पैपराजी को हैलो करते हुए पोज दिया.

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अमृता-मलाइका से मिलीं करीना, सैफ भी थे साथ
  • 5/10
मलाइका अरोड़ा को भी उनकी गाड़ी में बैठे हुए स्पॉट किया गया. मलाइका ने भी व्हाइट टैंक टॉप पहना था. उन्होंने हैट पहनी हुई थी. मलाइका का स्पोर्टी अंदाज देखने को मिला.
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अमृता-मलाइका से मिलीं करीना, सैफ भी थे साथ
  • 6/10
बता दें, मलाइका-अमृता अरोड़ा और करीना कपूर अच्छी दोस्त हैं. तीनों साथ में जबरदस्त बॉन्डिंग शेयर करती हैं. तीनों अपनी गर्ल गैंग के साथ अक्सर हैंगआउट पर जाती हैं और पार्टी भी करती हैं.
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अमृता-मलाइका से मिलीं करीना, सैफ भी थे साथ
  • 7/10
करीना और सैफ अपने दूसरे बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड हैं. करीना कपूर खान ने पहली प्रेग्नेंसी में काम को जिस तरह बैलेंस किया था उसने मिसाल कायम की थी. करीना के प्रेग्नेंसी लुक भी हिट रहे थे.
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अमृता-मलाइका से मिलीं करीना, सैफ भी थे साथ
  • 8/10

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम कर रही हैं. आमिर खान की ये फिल्म है, जिसमें करीना का अहम रोल हैं.
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अमृता-मलाइका से मिलीं करीना, सैफ भी थे साथ
  • 9/10
रिपोर्ट्स हैं कि करीना फिल्म की शूटिंग को सितंबर-अक्टूबर में ज्वॉइन करेंगी. वहीं सैफ अली खान की पिछली रिलीज तानाजी और जवानी जानेमन थी.
Advertisement
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अमृता-मलाइका से मिलीं करीना, सैफ भी थे साथ
  • 10/10
करीना-सैफ ने अपने दूसरे बच्चे की जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया था. जिसमें लिखा था- - 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम जल्द ही अपने पर‍िवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने वाले हैं. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद'.

PHOTOS: YOGEN SHAH
Advertisement
Advertisement