scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टैक्सी चलाने से लेकर हॉलीवुड तक का सफर, ऐसे जमा रणदीप हुड्डा का सिक्का

टैक्सी चलाने से लेकर हॉलीवुड तक का सफर, ऐसे जमा रणदीप हुड्डा का सिक्का
  • 1/8
एक्टर रणदीप हुड्डा उन चुनिंदा कलाकारों में शुमार हैं जो अपनी आंखों से भी बात करते हैं, जो बिना बोले भी काफी कुछ कह जाते हैं. रणदीप को भी बॉलीवुड का एक नेचुरल एक्टर माना जाता है.
टैक्सी चलाने से लेकर हॉलीवुड तक का सफर, ऐसे जमा रणदीप हुड्डा का सिक्का
  • 2/8
रणदीप हुड्डा ने फिल्में कम जरूर की हैं, लेकिन जितनी भी की हैं उनका काम हमेशा दमदार दिखा है. एक्टर ने कम समय में बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर लिया है.
टैक्सी चलाने से लेकर हॉलीवुड तक का सफर, ऐसे जमा रणदीप हुड्डा का सिक्का
  • 3/8
लेकिन जिस रणदीप हुड्डा को बतौर एक एक्टर जानते हैं, असल में वे काफी पढ़े-लिखे भी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलर्बन में पढ़ाई की थी. उन्होंने एमबीए तक किया है.
Advertisement
टैक्सी चलाने से लेकर हॉलीवुड तक का सफर, ऐसे जमा रणदीप हुड्डा का सिक्का
  • 4/8
सिर्फ यही नहीं रणदीप हुड्डा सुपरफिट भी रहे हैं. वे स्विमिंग और घुड़सवारी में माहिर माने जाते हैं. बताया जाता है कि रणदीप को अपनी इन खूबियों के बलबूते कई अवॉर्ड मिले हैं.
टैक्सी चलाने से लेकर हॉलीवुड तक का सफर, ऐसे जमा रणदीप हुड्डा का सिक्का
  • 5/8
लेकिन रणदीप हुड्डा हमेशा से ही खुदार रहे हैं और अपने परिवार की चिंता करने वाले भी. इसी वजह से जब वे ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे थे, तब पॉकेटमनी के लिए घर पर कभी फोन नहीं मिलाया. बल्कि परदेस में टैक्सी चलाई, रेस्ट्रां में काम किया और तो और गाड़िया तक धोईं.
टैक्सी चलाने से लेकर हॉलीवुड तक का सफर, ऐसे जमा रणदीप हुड्डा का सिक्का
  • 6/8
लेकिन उनका वो संघर्ष बेकार नहीं गया. उन्होंने थिएटर से लेकर मॉडलिंग तक सब किया. उन्होंने फिल्म मॉनसून वेडिंग के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा. फिर चार साल बाद डी में काम करने का मौका मिला.

एक बार जब लोगों पर उनकी एक्टिंग का खुमार चढ़ गया, फिर तो एक्टर सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए. खुद को रणदीप हर किरदार के लिए अलग ही अंदाज में तैयार करते थे.
टैक्सी चलाने से लेकर हॉलीवुड तक का सफर, ऐसे जमा रणदीप हुड्डा का सिक्का
  • 7/8
उन्होंने अपने करियर में जमकर एक्सपेरिमेंट किया है. कभी मस्त बॉडी बना सभी को चौंकाया है तो कभी इतने स्लिम हो गए विश्वास करना मुश्किल हो गया.

लेकिन उनकी ये लगन काफी कारगर साबित रही. एक्टर ने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में फिल्म एक्सट्रैक्शन के जरिए अपना डेब्यू किया. उस फिल्म में उनका एक्शन अवतार सभी को इंप्रेस कर गया.
टैक्सी चलाने से लेकर हॉलीवुड तक का सफर, ऐसे जमा रणदीप हुड्डा का सिक्का
  • 8/8
अब रणदीप हुड्डा के पास काम की कोई कमी नहीं है. वे अपनी पसंद के अनुसार फिल्में करते हैं. उन्होंने हाईवे, सरजबीत, किक, रंग रसिया जैसी कई लाजवाब फिल्मों में काम किया है.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement