scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सागरिका को बहू बनाने से पहले जहीर के घरवालों ने देखी थी चकदे इंडिया

सागरिका को बहू बनाने से पहले जहीर के घरवालों ने देखी थी चकदे इंडिया
  • 1/10
आज एक ऐसी एक्ट्रेस का बर्थडे है जिन्होंने अपनी पहली फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ काम किया और सिल्वर स्क्रीन पर छा गईं. बॉलीवुड में अच्छा-खासा नाम कमाने के बाद उन्होंने क्रिकेटर जहीर खान से शादी कर ली. हम बात कर रहे हैं सागरिका घाटगे की.
सागरिका को बहू बनाने से पहले जहीर के घरवालों ने देखी थी चकदे इंडिया
  • 2/10
जहीर खान और सागरिका घाटगे की शादी हुए 2 साल हो चुके हैं, लेकिन दोनों की शादी का किस्सा आज भी चर्चा में रहता है. सागरिका को पसंद करने के लिए जहीर के घरवालों ने चक दे इंडिया की सीडी मंगवाई थी.
सागरिका को बहू बनाने से पहले जहीर के घरवालों ने देखी थी चकदे इंडिया
  • 3/10
जहीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने घरवालों के सागरिका के लिए बहुत मुश्किल से मनाया था. जहीर ने बताया, 'जब मैंने अपने घर वालों को सागरिका के बारे में बताया तो उन्‍होंने सबसे पहले चक दे इंडिया की सीडी मंगवाई और पूरी फिल्म देखी. जिसके बाद उन्होंने शादी के लिए हां बोला.'
Advertisement
सागरिका को बहू बनाने से पहले जहीर के घरवालों ने देखी थी चकदे इंडिया
  • 4/10
कुछ ऐसा ही सागरिका के साथ भी हुआ था. सागरिका ने बताया था कि उनके घरवालों को जहीर इसलिए पसंद नहीं आए थे कि वह एक प्रचलित क्रिकेटर हैं. इसके पीछे उनकी शानदार मराठी रही है.
सागरिका को बहू बनाने से पहले जहीर के घरवालों ने देखी थी चकदे इंडिया
  • 5/10
सागरिका ने बताया, 'जहीर और वो दोनों ही मराठी हैं. लेकिन उन्हें मराठी बोलनी नहीं आती. वहीं जहीर खान अच्छे से मराठी बोले लेते हैं. मेरे घर वाले क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. जहीर खान को मेरे घरवाले इसलिए भी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि वो अच्छी मराठी बोलना जानते हैं. मेरी मां को भी मराठी बोलनी नहीं आती लेकिन जब जहीर खान मराठी में बात करते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है.'
सागरिका को बहू बनाने से पहले जहीर के घरवालों ने देखी थी चकदे इंडिया
  • 6/10
सागरिका और जहीर खान ने शादी करने से पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. पहली बार दोनों युवराज सिंह और हेजल की शादी में स्पॉट किए गए थे.
सागरिका को बहू बनाने से पहले जहीर के घरवालों ने देखी थी चकदे इंडिया
  • 7/10
दोनों ने पार्टी में साथ में काफी एन्जॉय भी किया था. सागरिका, जहीर खान को सपोर्ट करने के लिए भी कई बार मैदान पर भी पहुंची थीं. सागरिका और जहीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी इंगेजमेंट की जानकारी दी थी.
सागरिका को बहू बनाने से पहले जहीर के घरवालों ने देखी थी चकदे इंडिया
  • 8/10
सागरिका घाटगे ने फिल्म चक दे इंडिया में एक हॉकी प्लेयर का किरदार निभाया था. उनका ये किरदार दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं कर पाई.
सागरिका को बहू बनाने से पहले जहीर के घरवालों ने देखी थी चकदे इंडिया
  • 9/10
शादी के बाद सागरिका ने फिल्मों से दूरी बना ली और जहीर खान ने भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब दोनों साथ में अच्छा-खासा टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
Advertisement
सागरिका को बहू बनाने से पहले जहीर के घरवालों ने देखी थी चकदे इंडिया
  • 10/10
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement