scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जन्म के 16 दिन बाद उठा पिता का साया, भावुक कर देगी हिमेश की हिरोइन की कहानी

जन्म के 16 दिन बाद उठा पिता का साया, भावुक कर देगी हिमेश की हिरोइन की कहानी
  • 1/8
बॉलीवुड की मल्टीटेलेंडेट शख्सियतों में से एक हिमेश रेशमिया इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वे एक्ट्रेस सोनिया मान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. सोनिया मान यूं तो पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं मगर हिमेश रेशमिया संग उनकी इस फिल्म को एक्टर के करियर का टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा हैं. अब फिल्म और उनकी परफॉर्मेंस कितनी अच्छी जाती है तो ये आने वाले वक्त बताएगा, हम बता रहे हैं एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ बातें.
जन्म के 16 दिन बाद उठा पिता का साया, भावुक कर देगी हिमेश की हिरोइन की कहानी
  • 2/8
सोनिया मान का जन्म 10 सितंबर, 1990 में उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुआ था. सोनिया के पिता बलदेव सिंह मान लेफ्ट विंग के एक्टिविस्ट और लेखक थे. टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोन‍िया के जन्म के 16 दिन बाद 26 सितंबर उनके पिता को अमृतसर में एक मिलिटेंट ने मार दिया था.

जन्म के 16 दिन बाद उठा पिता का साया, भावुक कर देगी हिमेश की हिरोइन की कहानी
  • 3/8
ये हादसा तब हुआ ज‍ब बलदेव मान अपनी बच्ची सोनिया को पहली बार मिलने गांव जा रहे थे. पिता का साया सिर से उठने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया था.  पिता की मौत के बाद सोनिया की परवरिश पंजाब के अमृतसर में हुई. सबसे ज्यादा दिल छू लेने वाली बात ये है कि सोनिया मान के पिता बेटी के लिए मरने से पहले एक लेटर छोड़ गए थे. उसमें अपनी बेटी के भविष्य से जुड़े सपनों के बारे में लिखा था.


Advertisement
जन्म के 16 दिन बाद उठा पिता का साया, भावुक कर देगी हिमेश की हिरोइन की कहानी
  • 4/8
उन्होंने डीएवी कॉलेज अमृतसर से अपना ग्रेजुएशन किया. करियर की शुरुआत में वे कई सारे म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वे देश की कई सारी भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
जन्म के 16 दिन बाद उठा पिता का साया, भावुक कर देगी हिमेश की हिरोइन की कहानी
  • 5/8
फिल्मी करियर की बात करें तो मान ने साल 2012 में हाइड एंड सीक नाम की मलयालम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.
जन्म के 16 दिन बाद उठा पिता का साया, भावुक कर देगी हिमेश की हिरोइन की कहानी
  • 6/8
उन्होंने इसके बाद  साल 2013 में पंजाबी फिल्म हानि, 2016 में 25 किले और साल 2017 में हृदयांतर मूवी में नजर आईं. इसके अलावा बहुत कम लोगों को पता होगा कि साल 2014 में वे एक हिंदी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म का नाम कहीं है मेरा प्यार था.
जन्म के 16 दिन बाद उठा पिता का साया, भावुक कर देगी हिमेश की हिरोइन की कहानी
  • 7/8
एक्ट्रेस अब हिमेश रेशमिया के अपोजिट हैरी हार्डी और हीर में नजर आएंगी. इसमें कोई दोराय नहीं है कि ये फिल्म उनके करियर की बड़ी फिल्मों में शामलि हो गई है. अगर इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को पसंद किया जाता है तो फिर ये एक्ट्रेस के लिए पॉजिटिव प्वॉइंट होगा और भविष्य में उनके लिए बॉलीवुड के अवसर भी खुल सकते हैं. फिल्म 31 जनवरी, 2020 को रिलीज की जाएगी.
जन्म के 16 दिन बाद उठा पिता का साया, भावुक कर देगी हिमेश की हिरोइन की कहानी
  • 8/8
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement