scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दोस्त की शादी में ऋषि की हो गई थी सगाई, बहन से अंगूठी लेकर पहनाई

दोस्त की शादी में ऋषि की नीतू से हो गई थी सगाई, बहन से अंगूठी लेकर पहनाई
  • 1/7
ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन से पूरा देश गम में डूबा है. ऋषि कपूर की लाइफ में उनकी पत्नी नीतू कपूर ने हर कदम पर साथ दिया है. जब ऋषि बीमार हुए तो नीतू ऋषि को कभी भी अकेला नहीं छोड़ती थीं. दोनों की लव स्टोरी काफी दिसचस्प है. उससे भी ज्यादा उनकी सगाई का किस्सा.
दोस्त की शादी में ऋषि की नीतू से हो गई थी सगाई, बहन से अंगूठी लेकर पहनाई
  • 2/7
ऋषि ने नीतू से अपने प्यार का इजहार तो कर दिया था लेकिन वो कमिटमेंट से डरते थे. उन्हें शादी एक जिम्मेदारी लगती थी और उस समय वो शादी के लिए तैयार भी नहीं थे.
दोस्त की शादी में ऋषि की नीतू से हो गई थी सगाई, बहन से अंगूठी लेकर पहनाई
  • 3/7
ऋषि कपूर की बहन ने दोनों को एक करने में अहम भूमिका निभाई थी. ऋषि की नीतू से सगाई में बहनों का अहम रोल था.
Advertisement
दोस्त की शादी में ऋषि की नीतू से हो गई थी सगाई, बहन से अंगूठी लेकर पहनाई
  • 4/7
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, ऋषि कपूर एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे और उनकी बहन ने चुपके से दोनों के परिवारों को इस शादी में इंवाइट किया था.
दोस्त की शादी में ऋषि की नीतू से हो गई थी सगाई, बहन से अंगूठी लेकर पहनाई
  • 5/7
दोनों के परिवार उनके रिलेशनशिप के बारे में जानते थे. परिवारवालों ने उसी समय दोनों की सगाई करने का फैसला किया.


दोस्त की शादी में ऋषि की नीतू से हो गई थी सगाई, बहन से अंगूठी लेकर पहनाई
  • 6/7
दोस्त की शादी में दोनों ने सगाई कर ली. लेकिन उस वक्त दोनों के पास अंगूठी नहीं थी पहनाने के लिए.

दोस्त की शादी में ऋषि की नीतू से हो गई थी सगाई, बहन से अंगूठी लेकर पहनाई
  • 7/7
उन्होंने अपनी बहन से अंगूठी लेकर नीतू को पहना दी थी. वहीं नीतू कपूर ने फिल्‍म झूठा कहीं का के डायरेक्‍टर की अंगूठी ऋषि कपूर को पहनाई थी. 
Advertisement
Advertisement