scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत

तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 1/21
बॉलीवुड के दिग्गज अभ‍िनेता ऋष‍ि कपूर के अचानक निधन से हर कोई सदमे में हैं. एक दिन पहले इरफान खान और अब ऋष‍ि कपूर के चले जाने से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है. ऋष‍ि ने हमेशा ही में अपनी एक्ट‍िंग और अपने मासूम चेहरे से हर किसी को लुभाया है. देखें उनके बचपन की कुछ खूबसूरत यादें.

तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 2/21
ऋष‍ि बचपन से ही अपनी एक्ट‍िंग में माहिर थे. एक तरफ अपनी मासूम लुक और दूसरी तरफ अपने पर‍िपक्व अदाकारी से वे दर्शकों को हमेशा आकर्ष‍िक करते रहे.

तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 3/21
ऋष‍ि कपूर ने 1955 में पहली बार श्री 420 में बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट काम किया. उन्हें 'प्यार हुआ इकरार हुआ' गाने में देखा गया था.

Advertisement
तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 4/21
इसके बाद वे 1970 में मेरा नाम जोकर में नजर आए. इसमें भी वे बाल कलाकार ही थे.

तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 5/21
यह फोटो मेरा नाम जोकर (1970) की है, जिसमें ऋष‍ि कपूर ने यंग राज कपूर का किरदार निभाया था. फिल्म काफी सराही गई थी. इसमें ऋष‍ि के अभ‍िनय की भी तारीफ हुई थी.

तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 6/21
फिर 1973 में आई ऋष‍ि कपूर की बॉबी. फिल्म बॉबी में डिंपल कपाड़‍िया संग उनकी एक्ट‍िंग शानदार थी. 70-80 के दशक में ऋष‍ि ने कई सुपरहिट फिल्में दी.


तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 7/21
पत्नी नीतू सिंह के साथ ऋष‍ि कपूर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी बहुत पसंद की जाती थी. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. अमर अकबर एंथोनी, दूसरा आदमी, खेल-खेल में, रफू चक्कर समेत लव आज कल में उनकी जोड़ी देखी गई थी.

तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 8/21
ऋष‍ि कपूर खानदान के लाडले बेटे थे. उनका हंसमुख स्वभाव हमेशा से पर‍िवार और दर्शकों के बीच चर्च‍ित रहा है.







तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 9/21
ऋष‍ि कपूर कुछ समय पहले ही कैंसर का इलाज के बाद विदेश से लौटे थे. वे न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे थे. इस बीच वे अपने फैंस को अपनी सेहत के बारे में बताते रहते थे.
Advertisement
तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 10/21
उन्होंने ठीक होने के बाद बॉलीवुड में वापसी भी की थी. उनकी पिछली फिल्म बॉडी दी. इस फिल्म में वे आख‍िरी बार इमरान खान के साथ नजर आए थे.

तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 11/21
वे लंबे समय तक बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में बने रहे और आज भी उनकी एक्ट‍िंग के कई लोग कायल हैं. वे एक बार नेशनल अवॉर्ड और चार बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मान‍ित हो चुके हैं. 






तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 12/21
अभी कुछ दिनों पहले वे अपने नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में दिल्ली भी गए थे. वहां उन्होंने अपनी फिल्म की शूट‍िंग की थी. उनके इस अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम सामने नहीं आया था.
तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 13/21
ऋष‍ि कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्ट‍िव रहते थे. अपने ट्वीट्स के जरिए वे लोगों को हंसाते भी थे. लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने ट्वीट्स किए थे. इनमें एक ट्वीट उन्होंने मजाकिए लहजे में सारकार से शराब की दुकानें खोलने को लेकर की थी.

तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 14/21
ऋष‍ि और नीतू कपूर के दो बच्चे हैं. उनका बेटा रणबीर कपूर आज बॉलीवुड के स्टार हैं, वहीं बेटी रिद्ध‍िमा कपूर भी जानी-मानी हस्ती हैं.

तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 15/21
ऋष‍ि कपूर अपनी नातिन समारा साहनी के बहुत करीब थे. दोनों में काफी अच्छी बॉन्ड‍िंग थी.


Advertisement
तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 16/21
इस तस्वीर में ऋष‍ि, उनकी मां कृष्णा कपूर, पत्नी नीतू, बेटे रणवीर, बेटी रिद्धिमा, दामाद भरत साहनी और नातिन समारा संग देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर में उनकी नातिन को सोती हुई नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 17/21
बॉलीवुड से ऋष‍ि कपूर का रिश्ता बहुत पुराना है. उनके पिता राज कपूर से लेकर दादा पृथ्वीराज कपूर बॉलीवुड से जुड़े थे. बॉलीवुड में कपूर परिवार का बहुत योगदान रहा है. तस्वीर में ऋष‍ि कपूर अपने पिता राज कपूर और भाई रणधीर कपूर, राजीव कपूर के साथ.
तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 18/21
ऋष‍ि कपूर, मां कृष्णा कपूर, पिता राज कपूर, भाई रणधीर कपूर और राजीव कपूर के साथ एक फ्रेम में.


तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 19/21
ऋष‍ि अपनी मां कृष्णा कपूर के साथ. उन्होंने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी.
तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 20/21
ऋष‍ि कपूर का निधन गुरुवार सुबह मुंबई के अस्पताल में हो गया. उन्हें बुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में भर्ती किया गया था.
तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, कभी नहीं भूलेगी दुनिया चेहरे की मासूमियत
  • 21/21
मरीना ड्राइव स्थ‍ित चंदनवाड़ी श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी बेटी रिद्ध‍िमा जो लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में हैं, को पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस ने जाने की इजाजत दे दी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement