scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब राकेश रोशन ने ऋषि कपूर को बोल दिया था- तुम्हारा कोई करियर नहीं

जब राकेश रोशन ने ऋषि कपूर को बोल दिया था- तुम्हारा कोई करियर नहीं
  • 1/7
एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार सुबर निधन हो गया है. बॉलीवुड का नायाब हीरा सभी की आंखों में आंसू छोड़ चला गया है. ऋषि कपूर ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे.
जब राकेश रोशन ने ऋषि कपूर को बोल दिया था- तुम्हारा कोई करियर नहीं
  • 2/7
इस महान कलाकार ने अपने फिल्मी करियर में ऐसा मुकाम हासिल किया था कि हर कोई ना सिर्फ उनका सम्मान करता था बल्कि उन से काफी कुछ सीखता भी था. लेकिन फिर भी बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर ने उन्हें कह दिया था कि तुम्हारा कोई करियर नहीं है.
जब राकेश रोशन ने ऋषि कपूर को बोल दिया था- तुम्हारा कोई करियर नहीं
  • 3/7
हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर राकेश रोशन की जिन्होंने अपने जिगरी दोस्त चिंटू (ऋषि कपूर) को ये बात कह दी थी. खुद ऋषि कपूर ने अपनी बॉयोग्राफी में इस घटना का जिक्र किया है. ऋषि ने बताया था कि फिल्म कोई मिल गया में राकेश रोशन चाहते थे कि वो रोहित मेहरा के पिता का रोल प्ले करें.
Advertisement
जब राकेश रोशन ने ऋषि कपूर को बोल दिया था- तुम्हारा कोई करियर नहीं
  • 4/7
लेकिन एक्टर ऋषि कपूर ने तब इस ऑफर को ठुकरा दिया. उन्होंने इस रोल को ही बेकार बता दिया. उस वक्त ऋषि कपूर की नजरों में उनके करियर में इस छोटे रोल की कोई जरूरत नहीं थी. ऋषि ने बताया था कि ये बात राकेश रोशन को चुभ गई थी.
जब राकेश रोशन ने ऋषि कपूर को बोल दिया था- तुम्हारा कोई करियर नहीं
  • 5/7
तब राकेश रोशन ने ऋषि को कहा था- मूर्ख इस उम्र में तुम कौन से करियर की बात कर रहे हो. तुम्हारा कोई करियर नहीं है. तुम छोटे-मोटे रोल ही निभा सकते हो.
जब राकेश रोशन ने ऋषि कपूर को बोल दिया था- तुम्हारा कोई करियर नहीं
  • 6/7
ऋषि कपूर ने अपनी किताब में बताया है कि उन्हें अपने दोस्त राकेश रोशन की बात बुरी लगी थी. लेकिन उन्होंने खुद को समझाया था कि उनके कहने का मतलब ये नहीं था. इस एक घटना के बाद ऋषि कपूर ने वो कर दिखाया जो कम ही सितारे कर पाते हैं.
जब राकेश रोशन ने ऋषि कपूर को बोल दिया था- तुम्हारा कोई करियर नहीं
  • 7/7
ऋषि कपूर ने 2003 के बाद भी अपने फिल्मी करियर में खूब मेहनत की और स्क्रीन पर कुछ ऐसे किरदार निभाए कि हर कोई देखता ही रह गया. फिर चाहे वो उनकी फिल्म मुल्क में दमदार किरदार हो, या हो दो दूनी चार में कॉमेडी किरदार, ऋषि ने सभी का खूब मनोरंजन किया.
Advertisement
Advertisement